पारसेकर ने शिवसेना प्रमुख की चुटकी ली : सुरक्षा मांगने वाले न बोलें आक्रामक भाषा

पणजी। गोवा के मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर ने शनिवार को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की चुटकी लेते हुए कहा कि खुद के लिए सुरक्षा की मांग करने वालों को आक्रामक भाषा नहीं बोलनी चाहिए।

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे

ठाकरे ने दिनभर के गोवा दौरे के दौरान शनिवार को कहा कि भाजपा 2017 का विधानसभा चुनाव शिव सेना और आरएसएस के बागी नेता सुभाष वेलिंगकर की पार्टी से हार जाएगी।

पारसेकर ने मीडियाकर्मियों से कहा, “मुझे उनके (ठाकरे) लिए पुख्ता सुरक्षा के लिए आज (शनिवार) फोन आए। मैंने कहा कि पात्र लोगों को सुरक्षा मिलेगी। जो यहां हमें हराने आए हैं, क्या उन्हें सुरक्षा की जरूरत है? यदि वे इतने भयभीत हैं, तो हमें कैसे पराजित करेंगे।”

उद्धव ने वेलिंगकर से मुलाकात करने से पहले कहा, “हम दोनों की विचारधारा समान है। हम चुनावी व्यवस्था तय करने की प्रक्रिया में हैं। यह होगा।”

ठाकरे ने इसके पहले पार्टी कार्यकर्ताओं से अपनी मुलाकात के बाद कहा कि शिव सेना गोवा में 40 में से 20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

LIVE TV