शादी में हो रही देरी का कारण कहीं आपके सोने का तरीका तो नहीं

शादीकुछ लोग शादी के लिए बहुत उतावले होते हैं. वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो शादी के लिए परफेक्ट होते हैं. लेकिन उनकी शादी नहीं हो रही होती है. वह आए दिन अपनी शादी के लिए नए-नए तरीके और उपाय तलाशते रहते हैं.

कई बार इस चिंता की वजह से लोगों की रातों की नींद भी गायब हो जाती है. लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि किसी नई जगह पर रात में नींद नहीं आती, वहीं कुछ ऐसी भी जगह होती हैं जहां आपको अपने घर से भी ज्यादा आराम मिलता है. इसकी वजह कुछ और नहीं बल्कि वास्तु होता है.

वास्‍तुशास्‍त्र के अनुसार, सोने का तरीका और बिस्तर का प्रभाव भी लाइफ पर पड़ता है. ये आपके वैवाहिक‌ जीवन और विवाह होने में रुकावट भी बन सकता है. इसके अलावा करियर और आर्थिक‌ स्थिति पर भी काफी असर डालता है.

बेड लगाते समय यह भी ध्यान रखें कि बेड किसी भी दीवार से सटा हुआ नहीं हो.

लड़के और लड़कियों की सोने की दिशा अलग-अलग होती है. लड़कियों के लिए उत्तर पश्चिम दिशा शुभ होती है तो लड़कों को पूर्व और पूर्वोत्तर दिशा में सोना चाहिए.

बेड की साफ-सफाई जितनी जरूरी है उतनी ही जरूरी है बेड के नीचे की सफाई.

अगर बेड के नीचे सामान रखने की आदत है तो इसे बदल दीजिए. बेड के नीचे रखे हुए सामनों से नेगेटिव एनर्जी का संचार होता है, जो विवाह में बाधक होता है.

LIVE TV