पहले हटाई महात्मा गांधी की तस्वीर, अब लिया ऐसा फैसला कि ‘थम’ जाएगा पूरा भारत

शहीद दिवसनई दिल्ली। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर खादी ग्रामोद्योग के कैलेंडर से हटाकर पीएम मोदी की तस्वीर लगाने पर सरकार की आलोचना हुई थी। यह बवाल अभी तक जारी है। अब केंद्र सरकार ने महात्मा गांधी के शहीद दिवस (30 जनवरी) को लेकर एडवाइजरी जारी कर दी है। एडवाइजरी केंद्र सरकार के डिप्टी सेक्रेटरी वीके राजन की तरफ से जारी की गई है।

शहीद दिवस पर ‘थम’ जाएगा देश

सरकार की तरफ से एडवाइजरी जारी कर महात्मा गांधी के शहीद दिवस के दिन 11 बजे से दो मिनट का मौन रखने का फरमान जारी किया है। रेलवे मंत्रालय व रेलवे बोर्ड को भी अपने सभी विभाग को इस दौरान मौन रखने के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। इस दौरान ट्रेनें भी किसी तरह का साइरन नहीं बजाएंगी।

यह भी पढ़ें : रिपोर्ट में खुलासा : सिर्फ अमीरों को मिलेगा नोटबंदी का फायदा, और बदतर होंगे किसान

30 जनवरी को सुबह 11 बजे शहीदों की स्मृति में सारे काम रोककर दो मिनट का मौन रखा जाएगा। एडवाइजरी के मुताबिक, यह श्रद्धांजलि केवल सरकारी दफ्तरों में ही नहीं बल्कि सार्वजनिक वर्ग में भी हो।

एडवाइजरी में यह भी कहा गया है कि लोग अपने-अपने घरों दो मिनट का मौन रखें। इस दिन यह लोगों को बताया जाए कि स्वतंत्रता सेनानियों ने किस तरह से देश की आजादी में अपनी-अपनी भूमिका निभाई है।

एडवाइजरी के अनुसार, देखा जाता है कि सिर्फ सरकारी कार्यालय इसमें भागीदार रहते हैं, लेकिन आम लोग इस दौरान अपने कामों में लगे रहते है, लिहाजा राज्य सरकार, केंद्र प्रशासित प्रदेशों में भी शहीद दिवस के दिन इस परंपरा का पालन किया जाए। राज्य सरकार स्कूलों व कॉलेजों में भी इसके लिए निर्देश जारी करें।

LIVE TV