बिहार पत्रकार हत्या : शहाबुद्दीन सीवान जेल से भागलपुर शिफ्ट

शहाबुद्दीनपटना। बिहार पत्रकार हत्या मामले में के जांच की आंच पूर्व सांसद शहाबुद्दीन पर आते ही उन्हें सीवान जेल से भागलपुर जेल शिफ्ट कर दिया गया। कल जेल में छापेमारी की गई थी और आज सुबह उन्हें सिवान से भागलपुर जेल आनन-फानन में ले जाया गया है।

शहाबुद्दीन के लिए देर रात निर्देश

आज सुबह तीन बजे कड़ी सुरक्षा के बीच उन्हें भागलपुर जेल ले जाय गया। जेल आइजी आनंद किशोर ने बताया कि कल देर शहाबुद्दीन को भागलपुर जेल भेजने के निर्देश मिले और आज सुबह उन्हें सिवान जेल से भागलपुर कारागार शिफ्ट करा दिए गये।

बुधवार को जिला प्रशासन ने सीवान जेल में छापा मारा था। जेल से आठ मोबाइल, दो चाकू तथा अन्य आपत्तिजनक सामान जब्त किए गए हैं।

इस हत्या कांड में सूत्रों की माने तो जिस दिन पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या हुई सिवान जेल से किसी अपराधी ने घटना स्थल पर मौजूद किसी व्यक्ति को 36 बार फोन किया था। उस व्यक्ति ने हत्या के बाद जेल में उसी नंबर पर कॉल किया था।

जाँच करने पर सामने आया कि घटना के बाद इस नंबर पर कोई बात नहीं हुई, लेकिन इसका अंतिम लोकेशन उत्तर प्रदेश में मिला। पड़ताल में पता चला कि दोनों सिमकार्ड फर्जी आइकार्ड पर थे।

पुलिस घटनास्थल पर मौजूद रहे उस आदमी की तलाश में है। साथ ही कल सिवान जेल में छापेमारी कर उस मोबाइल की तलाश की, जिससे घटनास्थल पर लगातार कॉल हुए थे।

सूत्र बताते हैं कि जेल में शहाबुद्दीन के वार्ड की भी तलाशी ली गई। लेकिन, वहां कुछ मिला या नहीं, इसे बताने से पुलिस इंकार कर रही है।

छापेमारी के पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन से मिलने आए 50 लोगों को मिलने से रोक दिया गया। सीवान जेल में शहाबुद्दीन से मिलने वालों की भारी भीड़ रहती है।

LIVE TV