शहर के 10 मार्गों पर बैन हुआ ई-रिक्शा, 40 मार्गों को वन-वे करने का आदेश

रिपोर्ट:-शिवा शर्मा/लखनऊ 

लखनऊ की यातायात व्यवस्था को बेहतर करने के लिए यातयात पुलिस अधिकारियो ने लखनऊ के ई-रिक्शा यूनियन के साथ बैठक कर 10 मार्गो पर ई-रिक्शा बैन करने का फैसला किया है और 40 मार्गो को वन वे करने का भी योजना बनाई है.

ई-रिक्शा

लखनऊ में बरसो से बदहाल पड़ी यातयात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए फसरो में फिर से एक कवायद शुरू की है. शहर में हज़ारो की तदातात में चलने वाले इ-रिक्शा पर पुलिस अधिकारियो ने लगाम लगाने के लिए एक नयी योजना बनाई है.

ई-रिक्शा यूनियन के लीडर्स के साथ हुई बैठक में लिया फैसला-

जिसमें उन्होंने ई-रिक्शा यूनियन के लीडर्स के साथ कल बैठक कर फैसला लिया है। दरअसल लखनऊ में कमिश्नरी प्रणाली लागू होने के बाद राजधानी की यातयात व्यवस्था का पूरा जिम्मा डीसीपी चारु निगम के पास आ गया है।

व्यापारी ने खुद ही पुलिस को किया फोन, पहुँचने पर नजारा देख काँप गए पुलिसकर्मी

इसी के तहत डीसीपी ने लखनऊ शहर के 10 प्रमुख मार्गो पर ई-रिक्शे को बैन करने की योजना पर मोहर लगा दी है। यानी अब उन मार्गो पर 16 फरवरी से ई-रिक्शा का चलना नमुमकिन है।

ये फैसला लखनऊ की डीसीपी चारु निगम ने लिया है और अब फैसले के बाद लखनऊ की सड़क पर चलने वाले यात्रियों को कितनी सहूलियत मिलेगी ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.

LIVE TV