AIADMK के दोनों धड़ हुए एक, परिवार समेत शशिकला को दिखाया बाहर का रास्ता

शशिकला पार्टी से बाहरनई दिल्ली। तमिलनाडू की अम्मा (जयललिता) की मौत के बाद सियासत की बागडोर संभालने वाली शशिकला (जेल में बंद) को पार्टी बाहर का रास्ता दिखाने का मन बना चुकी है। मंगलवार की शाम सत्ताधारी पार्टी AIADMK के दोनों धड़ों ने एक बैठक में एकमत होकर यह फैसला किया।

ख़बरों के मुताबिक़ इस मामले में सर्वसम्मती से यह निष्कर्ष निकाला गया। इस बैठक में पार्टी के 122 विधायक शामिल थे।

बैठक में यह फैसला किया गया कि पार्टी का कामकाज देखने के लिए एक कमेटी का गठन किया जाएगा। यह कमेटी ही पार्टी के सभी बड़े फैसले लेगी।

तमिलनाडु सरकार में मंत्री डी जयकुमार ने मीडिया से कहा कि पार्टी ने एकमत होकर फैसला किया कि शशिकला और उनके परिवार के किसी भी सदस्य को पार्टी में नहीं रखा जाय। पार्टी का कामकाज देखने के लिए एक हाई लेवल कमेटी बनाई गई है।

इससे पहले अन्नाद्रमुक के विरोधी धड़े के नेता ओ. पनीरसेल्वम के पार्टी प्रमुख वीके शशिकला के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए कहा था कि उनका ‘‘मूल सिद्धांत’’ है कि पार्टी या सरकार किसी एक परिवार के हाथों में नहीं रहेगी।

इस साल फरवरी में विरोध करने के बाद शशिकला द्वारा पार्टी से बाहर निकाले गए पनीरसेल्वम दिवंगत जे. जयललिता की मौत की जांच कराने की मांग पर भी अटल थे।

पूर्व मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम (ओपीएस) ने  दावा किया था कि जयललिता की मृत्यु के बाद पार्टी के कानूनों का उल्लंघन करते हुए शशिकला को अन्नाद्रमुक का महासचिव नियुक्त किया गया, जबकि उसका निर्वाचन होता है।

इसी मामले में सोमवार को ही कई मंत्रियों ने चेन्नई में बैठक करके दोनों विरोधी धड़ों के बीच संभावित मेल-मिलाप पर चर्चा की थी।

LIVE TV