पीने वालों को ये खबर शर्तिया खुश कर देगी

शराब की लतबदलते समाज में लोगों की देखा-देखी और पाश्चात्य सभ्यता की नक़ल करने की आदत में देश का युवा कई खतरनाक लतों का शिकार हो जाता है। इनमें नशे की आदत सबसे खतरनाक और इंसान के स्वास्थ्य के लिए घातक बताई जाती है। इन्हीं में से एक है शराब की लत। शराब एक ऐसा मादक पदार्थ है, जो आसानी से युवाओं की पहुंच में आ जाता है और पारिवारिक कलह का कारण भी बन जाता है। लेकिन अगर आपसे कहें कि आप में अगर यह लत है… तो आपकी जिंदगी दोगुनी हो जाएगी। शायद आपको इस बात का विश्वास न हो, लेकिन यह सच है। कैलीफोर्निया के शोधकर्ताओं की 30 सालों की रिसर्च इस बात को प्रमाणित करती है।

अब ब्लूटूथ से होगा सबकुछ ‘अंडर कंट्रोल’ क्योंकि… ये अंदर की बात है

ख़बरों के मुताबिक़ कैलीफोर्निया स्थित San Diego यूनिवर्सिटी ने इस विषय पर 30 सालों की रिसर्च पेश की है।

रिसर्च में दावा किया गया है कि शराब न पीने वाले लोगों की अपेक्षा अध्यधिक शराब पीने वाले लोग अधिक उम्र तक दिमागी रूप से स्वस्थ रहते हैं।

यानी उनमें उम्र के बढ़ते पड़ाव के साथ आने वाली मति भ्रम और मानसिक विक्षिप्तता यानी डिमनेशिया जैसी बीमारी नहीं होती हैं। उनका मस्तिष्क सामान्य मनुष्य के मुकाबले काफी बेहतर तरीके से काम करता है।

बुजुर्गों के लिए चमत्कारी है ये अनोखा व्यायाम

इस शोध में शोधकर्ताओं ने करीब 14 सौ लोगों को शामिल किया। उन्होंने पाया कि जो लोग सप्ताह में कम से कम पांच दिन शराब का सेवन करते हैं, उनका दिमाग अन्य के मुकाबले बेहतर है।

बताया गया कि शोध में शामिल शराब पीने वाले लोग दिन में एक से तीन ड्रिंक प्रतिदिन लेने की आदत रखते हैं।

इसके साथ ही शोधकर्ताओं ने यह भी बताया कि यह शोध केवल मिडिल या हायर क्लास के लोगों पर किया गया।

यानी इस शोध के परिणाम आर्थिक स्थिती या मानसिक तनाव से जूझ रहे व्यक्तियों के लिए दावे से परे भी जा सकते हैं।

देखें वीडियो :-

LIVE TV