शराबबंदी को लेकर नीतीश और सपा आमने सामने

शराबबंदी लखनऊ| उत्तर प्रदेश में जैसे जैसे विधानसभा चुनाव नज़दीक आ रहे हैं, यहाँ के चुनावी माहौल में गर्मी बढती जा रही है| बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी इन दिनों यूपी में जनता दल यूनाइटेड के लिए चुनावी ज़मीन तैयार करने में लगे है| उन्होंने शराबबंदी को मुद्दा बनाते हुए एक ही हफ्ते में वाराणसी और लखनऊ में रैलियां की हैं| इससे घबराई सपा ने उन पर निशाना साधा है|

शराबबंदी पर भड़की सपा

समाजवादी पार्टी ने नीतीश कुमार की राज्य में बढ़ती गतिविधियों पर आपत्ति जताते हुए कहा है कि नीतीश प्रदेश की समाजवादी सरकार पर नकारात्मक टिप्पणी करके साम्प्रदायिक ताकतों को मजबूत कर रहे हैं।

सपा प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार जरूरी मुद्दों को छोड़कर सिर्फ दिल बहलाने के लिए शराब की बात करते हैं|

राजेंद्र चौधरी ने कहा, ‘नीतीश कुमार हमारे पुराने मित्र रहे हैं| इन दिनों उन्होंने कुछ मुद्दे चुने हैं, जिस पर नैतिकता का उपदेश दे सकें| दिल बहलाने के लिए शराब की बात करना उन्हें अच्छा लगता है| मगर विकास की बात करने में उन्हें दिक्कत है, क्योंकि जनहित और विकास का काम उन्हें करना नहीं है जिससे कई तरह के भ्रम पैदा हो जाएं’|

राजेंद्र चौधरी ने नीतीश से सवाल पूछते हुए कहा, ‘कितने साल नीतीश कुमार ने सांप्रदायिक लोगों के साथ सरकार चलाई है| कौन नहीं जानता? शराबबंदी पर बात किस बूते पर करते हैं? क्या वहां शराब बंदी पूरी तरह लागू है?’

दरअसल नीतीश ने लखनऊ में किसान मंच के कार्यक्रम में सपा सरकार से उत्तर प्रदेश में पूर्ण नशाबंदी लागू करने को कहा था|

नीतीश कुमार ने कहा कि शराबबंदी को जिस तरह का समर्थन उनके राज्य में मिला, वह उम्मीद करते हैं कि देश के अन्य राज्यों में भी इस मिशन को ऐसा ही समर्थन जनता से मिलेगा|

हाल ही में 2019 के लोक सभा चुनावों में नीतीश को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में घोषित करने को लेकर समाजवादी पार्टी के नेता प्रोफेसर राम गोपाल भी कह चुके हैं कि नीतीश कुमार छोटी सी पार्टी के जनता दल यूनाईटेड के अध्यक्ष हैं और वह सपना पूरे देश का देख रहे हैं। अगर वह ऐसे सपने देख रहे हैं तो देखें लेकिन यह सपना कभी पूरा नहीं होगा।

प्रोफेसर राम गोपाल ने कहा था कि बिहार में शराब बंदी से राजस्व को बहुत घाटा होगा। उनके मुताबिक आने वाले समय में राजस्व घाटे की भरपाई के लिए नीतीश कुमार आने वाले समय में पैसे मांगेंगे।

राम गोपाल ने बिहार शराब बंदी पर चुटकी लेते हुए कहा था कि अब तो बिहार के नेता और पुलिस वाले उत्तर प्रदेश के जिलों में शराब पीने आते हैं। नीतीश कुमार को इनको रोकना पड़ेगा।

LIVE TV