शक्ति परीक्षण पर मायावती बोलींं, हम कांग्रेस के साथ

शक्ति परीक्षणदेहरादून। उत्तराखण्ड से राष्‍ट्रपति शासन दो घंटे के लिए हटा लिया गया है। इस दौरान उत्तराखण्ड विधानसभा में हरीश रावत को शक्ति परीक्षण का मौका दिया जाएगा। इस बीच यूपी की बड़ी पार्टी बसपा प्रमुख मायावती का बयान सामने आया है। एएनआई से बातचीत में मायावती ने कहा कि उत्तराखण्‍ड विधानसभा में फ्लोर टेस्ट के दौरान उनके विधायक कांग्रेस का साथ देंगे। मायावती ने यह भी साफ किया है कि इस मामले में उनकी भाजपा से कोई डील नहीं हुई है।

शक्ति परीक्षण तय करेगा भविष्‍य

राष्ट्रपति शासन हटनेे के दो घंटे बाद तय हो जाएगा कि उत्तराखण्ड किसके हाथ में जाएगा। वैसे, कांग्रेस के बागी विधायकों को सोमवार को सर्वोच्च न्यायालय द्वारा कोई राहत न मिलने के बाद अब पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की नजर पीडीए के छह विधायकों पर है। उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने कांग्रेस के नौ बागी विधायकों की उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल द्वारा उनकी सदस्यता खत्म करने के फैसले को चुनौती दी थी।

प्रदेश विधानसभा में मंगलवार को होने वाले शक्ति परीक्षण में वे अब हिस्सा नहीं ले पाएंगे। पीडीए-बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के दो विधायक, उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी) के एक विधायक तथा तीन निर्दलीय विधायक-साल 2012 में सरकार के गठन के बाद ही हरीश रावत की सरकार का समर्थन कर रही थी।

कुल 70 सदस्यों वाली विधानसभा में कांग्रेस के पास 36 सदस्य थे, जिनमें से एक आंग्ल-भारतीय समुदाय का मनोनित सदस्य है। पार्टी के पास अब 28 विधायक बचे हैं, जिनमें से एक मनोनित है।

मनोनीत सदस्य सदन में मतदान में हिस्सा ले सकते हैं। अब विधानसभा में कुल 62 सदस्य बच चुके हैं, इसलिए राज्य में सरकार बनाने के लिए 32 विधायकों की जरूरत होगी।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पास 28 विधायक हैं, जिनमें एक निलंबित सदस्य भीमलाल आर्य हैं। भाजपा भी पीडीएफ के सदस्यों पर निगाह बनाए हुए है।

LIVE TV