वोडाफोन इंडिया ने हरियाणा में पेश किया 4जी रेडी सिम

वोडाफोन इंडियानई दिल्ली| वोडाफोन इंडिया दुनिया के सबसे बड़े 4 जी नेटवर्क को हरियाणा में लाने के अंतिम चरण में प्रवेश कर गया है। कम्पनी ने कहा कि उपभोक्ताओं के लिए 4 जी सिम हरियाणा के सभी वोडाफोन स्टोर्स, वोडाफोन मिनी स्टोर्स और 4000 से अधिक मल्टीब्राण्ड आउटलेट्स में उपलब्ध होंगे।

हरियाणा में वोडाफोन के सभी उपभोक्ता अपने मौजूदा सिम को 4 जी रेडी सिम से बदल सकते हैं। 4जी रेडी सिम की एक्सचेंज सेवा को सुगम एवं निर्बाध बनाने के लिए इन्हें हरियाणा में वोडाफोन 4 जी सेवाओं के कॉमर्शियल लॉन्च से पहले ही उपलब्ध कराया जा रहा है। 4 जी सेवाओं का लाभ उठाने के लिए उपभोक्ता के पास 4 जी -इनेबल्ड हैण्डसैट और एक नया 4जी -रेडी सिम कार्ड होना चाहिए।

वोडाफोन इंडिया में हरियाणा के बिजनेस हैड मोहित नारू ने यह घोषणा करते हुए कहा, “हम चाहते हैं कि हमारे उपभोक्ता 4 जी सेवाओं के लिए तैयार रहें ताकि इन सेवाओं का कॉमर्शियल लॉन्च होते ही वे हाई स्पीड मोबाइल इन्टरनेट सेवाओं से लाभान्वित हो सकेंगे। इसीलिए, 4 जी रेडी सिम पहले से ही उपलब्ध करा दिए गए हैं। हमें खुशी है कि हम जल्द ही हरियाणा में उत्कृष्ट 1800 एमएचजेड बैण्ड पर हमारी 4 जी सेवाओं को लांच करेंगे।”

वोडाफोन पहले से केरल, कोलकाता, कर्नाटक, दिल्ली और मुम्बई में अपनी हाई स्पीड 4 जी सेवाओं का लांच कर चुका है। अगस्त 2016 तक गुजरात, हरियाणा, उत्तरप्रदेश (पूर्व), पश्चिमी बंगाल (आरओबी) जैसे बड़े राज्यों में इन सेवाओं को लॉन्च करने की योजना बनाई गई है।

LIVE TV