वैश्विक महामारी कोरोना के चलते लोगों को कोविड 19 के नियमों का पालन करने के दिए गए निर्देश

वैश्विक महामारी कोरोना के चलते लोगों को कोविड 19 के नियमों का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। आम आदमी भले ही इस बात को भूल जाएं, लेकिन थानों पर जमे खाकीधारी पूरी तरह सतर्क हैं। थाने पर आने वाले फरियादी सीधे पुलिस कर्मियों के संपर्क में न आएं, इसके लिए थानों व कोतवालियों में रस्सी की बैरिकेडिग की गई है।

जिले में अब तक कोरोना से तीन लोगों की मौत हुई है। ढाई सौ से अधिक लोग अब तक पॉजिटिव पाए गए हैं। इसमें से 160 स्वस्थ होकर घर पहुंच गए हैं, जबकि 89 का इलाज कोविड अस्पताल में चल रहा है। थानों पर तैनात पुलिसकर्मी भी कोरोना से अछूते नहीं रह गए हैं। शायद यही कारण है कि पुलिस हर पहलू पर सतर्कता बरतकर कोरोना के संक्रमण से बचने का हरसंभव प्रयास कर रही है।

थानों पर आने वाले फरियादियों को अब सीधे चैंबर में जाने से रोकने के लिए रस्सी का सहारा लिया जा रहा है। फरियादियों के हाथों को सैनिटाइज कराने के बाद उनके शिकायती पत्र को लिया जा रहा है। यही नहीं शिकायती पत्र को लेने वाले पुलिस कर्मी अपने हाथों को सैनिटाइज करते हैं। कोरोना संक्रमण से बचने के लिए पुलिस कमियों की सजगता इस बात की ओर इशारा करती है कि वे हर-हाल में संक्रमण से बचने को लेकर गंभीर हैं।

वर्जन –

थाने पर आने वाले हर फरियादी को इंसाफ मिल सके, इसके लिए मैं स्वयं मॉनीटरिग करता हूं। पुलिस कर्मियों को कोरोना से बचने को लेकर सतर्क किया गया है।

LIVE TV