विधायक कैन्ट सौरभ श्रीवास्तव ने नाविकों के बीच जरुरत के अनुसार राशन किया वितरण

विधायक कैन्ट सौरभ श्रीवास्तव ने गंगाजी का जलस्तर बढ़ने के कारण जिन नाविकों की रोजी-रोटी पर असर आया था, उनके बीच मंगलवार को जाकर जरुरत के अनुसार राशन वितरण किया। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि “जिस समाज ने प्रभु श्री राम की नाव को पार लगाया था, उस समाज में हम रामभक्त किसी भी तरह की समस्या नहीं होने देंगे। बीते दिनों कोरोना वायरस से पीडित रहे विधायक सौरभ बीमारी से लौटने के बाद से ही क्षेत्र में काफी सक्रिय हैं।

सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान भी दर्जनों बार भिन्न -भिन्न स्थानों पर नाविक समाज के बीच भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राशन से भरी मोदी किट का वितरण किया था। अभी गंगा जी के जलस्तर बढ़ने के कारण तात्कालिक समस्या आई है। उसके निदान के लिए भारतीय जनता पार्टी ने आज पुनः पीड़ित परिवारों के बीच दोबारा राशन वितरण किया। विधायक ने राशन वितरण में महत्वपूर्ण योगदान के लिये महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय के प्रति आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में विधायक सौरभ श्रीवास्तव के साथ थे बंगाली टोला वार्ड के पार्षद चंद्रनाथ मुखर्जी, भाजपा के महानगर उपाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, बंगालीटोला इंटर कालेज के प्रधानाचार्य डॉ. जयप्रकाश पांडेय, मंडल अध्यक्ष जितेंद्र यादव, राकेश जायसवाल, कुशाग्र श्रीवास्तव, अभिषेक जायसवाल, अभिजीत आदि मौजूद रहे।

LIVE TV