केजरीवाल के विधायक पर लोहे की रॉड से हमला

विधायक करतार सिंह
Photo Courtesy- Google

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के विधायक करतार सिंह तंवर पर जानलेवा हमला किया गया है। ये हमला तब हुआ जब तंवर अपनी कार में सवार थे। कार में उनके साथ उनका एक दोस्‍त भी था। हमले में तंवर को तो चोट नहीं आई पर उनका दोस्‍त बुरी तरह से घायल हो गया। हमला दक्षिण दिल्‍ली के कटवारिया सराय इलाके के पास हुआ।

विधायक करतार सिंह पर हमला

कुछ हमलावरों ने आम आदमी पार्टी के विधायक करतार सिंह तंवर की कार पर लोहे की रॉड से हमला किया। पुलिस के मुताबिक आम आदमी पार्टी के विधायक को इस हमले में कोई चोट नहीं आई है और उन्होंने एक शिकायत दर्ज कराई है। ‘आप’ नेता दीपक बाजपेयी ने कहा कि अज्ञात बदमाशों ने उनके वाहन पर हमला किया जिसमें उनके मित्र अजीत घायल हो गए।

घायल व्यक्ति को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया है। आम आदमी पार्टी सूत्रों के मुताबिक कार पर हमले के बाद तंवर का ड्राइवर जब बाहर आया, तो हमलावर उससे पहले ही फरार हो गए थे। तंवर 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी के 67 विधायकों में से एक हैं।

केजरीवाल के लिए भी मुसीबत

इससे पहले पिछले साल जुलाई में दायर की गई इस शिकायत का संज्ञान लेते हुए अब दिल्ली कोर्ट ने मुख्यमंत्री केजरीवाल को 14 जुलाई को हाज़िर होने के लिए कहा है। केजरीवाल ने एक टीवी इंटरव्यू के दौरान पुलिसवालों को संबोधित करते हुए ‘ठुल्ला’ शब्द का प्रयोग किया था। जिसके बाद सोशल मीडिया पर कड़ी निंदा हुई थी। इस टिप्पणी के बाद पुलिसकर्मियों द्वारा दिल्ली के दो अलग अलग पुलिस थानों में दो शिकायतें दर्ज की गई थीं। साथ ही एक मानहानि का केस भी दर्ज हुआ था।

मांगी माफी

बीते साल दी गई अपनी इस टिप्पणी पर मुख्यमंत्री केजरीवाल ने माफी मांगते हुए कहा था है कि उनका आशय बल के ‘ईमानदार कर्मियों’ की तरफ नहीं था। केजरीवाल ने कहा था कि उन्होंने उन पुलिसकर्मियों के लिए ‘ठुल्ला’ शब्द कहा है जो धन के लिए गरीब लोगों को परेशान करते हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि ऐसे कर्मचारियों के लिए खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की जरूरत है।

LIVE TV