बिजली विभाग की लापरवाही , नाला खोदकर छोड़ने से आये दिन हो रही दुर्घटनाये

ab9539b9-fb73-4c76-b95c-e8c0610ffe7eमऊ : घोसी स्थानीय नगर के पकड़ी रोड के उत्तरी किनारे पर शोधनपुर मेंलगभग एक महीने से खोदकर छोड़ा गया नाला दुघर्टना का सबब बनकर रह गया है। इस समस्या को लेकर स्थानीय नागरिको में काफी आक्रोश है। इस समस्या को लेकर स्थानीय नागरिको ने उपजिलाधिकारी को अवगत कराकर ज्ञापन सौपने का मन बना रहे है। तहसील कार्यालय सहित अन्य शासकीय कार्यालयो को अलग से बिजली उपलब्ध कराये जाने हेतु संविदा पर भूमिगत केबिल डाली जा रही है। इस हेतु ग्राम पंचायत सोमारीडीह के शोधनपुर में पकड़ी मार्ग के किनारे नाला तो लगभग एक माह पूर्व ही खोद दिया गया लेकिन अभी तक केबिल का नामो निशान तक नहीं है और साथ ही काम को भी बन्द कर दिया गया है। स्थानीय नागरिको के दरवाजे के सामने गहरा नाला खोदे जाने के कारण वाहन को घरो कैद करने को मजबूर तो है साथ साथ खोदे गये नाले में गिरने को लेकर बच्चो की पहरेदारी एक अलग समस्या बनकर रह गयी है। इस गर्मी में इन दिनों चल रही तेज हवाओं से धूल उड़कर घरो के हर कोने में अपना प्रभुत्व स्थापित कर चुकी है। सबसे बड़ी समस्या यह है कि लगन का दिन होने के चलते शाम को प्रतिदिन इस सकरे मार्ग पर जाम की स्थिति बनी रहती है। स्थानीय नागरिको ने इस बन्द पड़े कार्या को जल्द से जल्द शुरू कराकर उसे निजात पाने की मांग की है।

LIVE TV