वास्को डि गामा एक्सप्रेस हादसे में मुआवजे का ऐलान

वास्को डि गामानई दिल्ली। यूपी के चित्रकूट के पास मानिकपुर में वास्को डि गामा एक्सप्रेस (12741) दुर्घटनाग्रस्त हो गई है।  पटना जा रही वास्को डि गामा एक्सप्रेस के पटरी से उतरने के कारण यह दुर्घटना हुई । यह हादसा मानिकपुर स्टेशन पर हुआ है।

दुर्घटना के बाद मरने वालों को 5 लाख, घायलों को एक लाख और आंशिक रूप से घायलों को 50 हजार मुआवजे का ऐलान कर दिया गया है।

वास्को डि गामा एक्सप्रेस के एक डिब्बे के पलट जाने से तीन की मौत औऱ 14 लोग घायल हो गए। पलटने वाला डिब्बा इंजन के बिल्कुल पीछे वाला रहा। हालांकि हादसे का कारण अभी साफ नहीं हो पाया है।

घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों के मु्ताबिक घायलों को डायल 100 की गाड़ियों से अस्पताल पहुंचाया गया। घटना स्थल पर राहत एवं कार्य तेजी से जारी है।

तीन लोगों की मौत की पुष्टि रेलवे ने भी कर दी है। रेलवे प्रवक्ता अनिल सक्सेना ने बताया कि रेल मंत्री पीयूष गोयल घटना पर नजर बनाए हुए हैं। वहीं वास्कोडिगामा एक्सप्रेस को सात बोगियों के साथ पटना की ओर रवाना कर दिया गया है।

फिलहाल दो मेडिकल रिलीफ ट्रेन दुर्घटना स्थल पर पहुंच चुकी हैं। ट्रेन हादसे के पीछे वजह को लेकर अभी भी स्थिति साफ नहीं है। दुर्घटना के बाद रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए हैं। इन नम्बरों पर फोन कर घायलों और घटना को लेकर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

LIVE TV