वायरल ऑडियो: ममता बनर्जी को नहीं रहा खुद पर यकीन? नंदीग्राम में जीत हासिल करने के लिए BJP नेता से लगाई मदद की गुहार

पश्चिम बंगाल में पहले चरण के चुनाव शुरु हो चुके हैं। वहीं इस बीच नंदीग्राम सीट से चुनाव लड़ रही ममता बनर्जी को लेकर एक खबर सामने आई है। भाजपा के नेता ने आज यानी शनिवार को सीएम ममता को लेकर हैरान कर देने वाला दावा किया है। उन्होंने अपने दावे में कहा कि उन्हें खुद ममता बनर्जी ने फोन करके चुनाव में जीत हासिल करने के लिए मदद मांगी है। इस दाव के बाद ममता बनर्जी को लेकर एक बड़ा सवाल खड़ा होता है कि क्या टीएमसी पार्टी भाजपा के सामने कमजोर है? क्या ममता को खुद पर यकीन नहीं? अपने दावे को मजबूत करते हुए शुभेंदु अधिकारी के सहयोगी प्रलय पाल ने कॉल रिकॉर्डिंग भी जारी की है, जिसमें ममता बनर्जी उनसे यह सीट जितवाने को कह रही हैं।

इसे लेकर वीडियो जारी करे हुए भाजपा के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने ममता बनर्जी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि दीदी चुनाव में हारती हुई साफ नजर आ रही हैं। यदि बात करें भाजपा नेता प्रलय पाल की तो उन्होंने शनिवार को दावा करते हुए कहा कि ममता बनर्जी ने खुद उन्हें फोन किया और टीएमसी को नंदीग्राम में जितवाने में मदद मांगी। आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर इन दोनों के बीच हुई बातचीत का कथित ऑडियो भी वायरल हो रही है। हालांकि अभी कॉल रिकॉर्डिंग की आवाज को लेकर पुष्टि नहीं की गई है।

इस पूरे मामलें को लेकर भाजपा नेता प्रलय पाल ने कहा कि, “दीदी चाहती हैं कि मैं टीएमसी के लिए काम करूं और टीएमसी में लौट जाऊं। लेकिन मैं शुभेंदु अधिकारी और अधिकारी परिवार से लंबे समय से जुड़ा हुआ हूं। अब मैं भारतीय जनता पार्टी के लिए काम कर रहा हूं। लेफ्ट शासन के दौरान जब सीपीआई (एम) नंदीग्राम के लोगों को प्रताड़ित करती थी तो अधिकारी परिवार हमारे साथ खड़ा रहा। मैं कभी उनके खिलाफ नहीं गया और ना यह करूंगा।”

LIVE TV