‘जीएसटी के अटके मुद्दे पर सहमति का इंतजार’

वस्तु एवं सेवानई दिल्ली| वस्तु एवं सेवा कर परिषद की पांचवी बैठक भी निर्धारती अधिकार क्षेत्र के मुद्दे पर बेनतीजा रही है। इसे लेकर केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने शनिवार को कहा कि वह निर्णय होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

वस्तु एवं सेवा कर पर हो रहा इन्तजार

जेटली ने जीएसटी परिषद की यहां हुई बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, “क्रास सशक्तिकरण या दोहरे नियंत्रण का महत्वपूर्ण मुद्दा अभी तक अनसुलझा है। मैं इसपर निर्णय का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। गतिरोध टूटने के लिए ही कायम होते हैं। हम इस पर 11 और 12 दिसंबर को फिर बातचीत करेंगे।”

परिषद की इस बैठक में जीएसटी से जुड़े विधेयकों के मसौदे को भी मंजूरी नहीं मिल पाई, जिनमें सेंट्रल जीएसटी, स्टेट जीएसटी, इंट्रीगेटेड जीएसटी और स्टेट कंपेनसेशन कानून शामिल हैं।

LIVE TV