‘वन्दे मातरम’ पर बढ़ा बवाल, भाजपा नेता की अनिवार्य करने की मांग, केन्द्रीय मंत्री ने कहा ‘ना’

वन्दे मातरम पर बढ़ा बवालनई दिल्ली।राष्ट्रगीत’ को लेकर खड़ा हुआ बखेड़ा थमने का नाम नही ले रहा है। इस सबके बीच केन्द्रीय मंत्री का बयान भी आ गया जोकि सुर्खियों में बना हुआ है। उन्होंने कहा कि, ‘वन्दे मातरम् ना गाना गलत नही है, इसके लिए किसी पर दबाव नही बनाया जा सकता’।

गोवा में विदेशी नागरिकों पर लगातार बढ़ रहे आपराधिक मुकदमों के मामले

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि, ‘अगर कोई व्यक्ति राष्ट्रीय गीत नहीं गाता है तो इसमें कुछ गलत नहीं है। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (RPI ) के नेता ने आगे कहा कि, ‘समुदायों के बीच तनाव पैदा करने के उद्देश्य के लिए जानबूझकर राष्ट्रीय गीत के मुद्दे को उठाया जा रहा है’।

ठाणे के समीप कल्याण में ‘महाराष्ट्र ग्रामीण पत्रकार संघ’ की 11वीं वर्षगांठ को संबोधित करते हुए देते हुए कहा, ‘हर किसी को ‘वंदे मातरम्’ गाना चाहिए, लेकिन अगर इससे किसी को गुरेज़ है तो इसमें गलत क्या है’।

मध्यप्रदेश में निकाय चुनाव से पहले ही भाजपा को लगा तगड़ा झटका, 4 सदस्य निष्कासित

इससे पहले मद्रास उच्च न्यायालय ने हाल ही में तमिलनाडु में सभी सरकारी स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में हफ्ते में कम से कम एक बार ‘वंदे मातरम्’ का उच्चारण करना अनिवार्य कर दिया है।

महाराष्ट के स्थानीय भाजपा विधायक ने भी स्कूलों, कॉलेजों में इसकी अनिवार्यता की मांग की थी। लेकिन उनकी इस मांग का अन्य दलों के विधायकों ने पुरज़ोर विरोध किया।

देखें वीडियो :-

LIVE TV