भारत का सबसे प्रतिष्ठित फार्मा ब्रांड बना ल्यूपिन

ल्यूपिन भारतहैदराबाद। मुंबई की फार्मास्यूटिकल कंपनी ल्यूपिन भारत की सबसे ज्यादा प्रतिष्ठित फर्मास्यूटिकल ब्रांड बनी है। यह जानकारी एक मीडिया विश्लेषक कंपनी ब्लूबाइट्स ने बुधवार को दी।

ब्लूबाइट्स के बयान के मुताबिक, दूसरे नंबर पर प्रतिष्ठित ब्रांड में सन फार्मा और तीसरे स्थान पर सिप्ला हैं। हैदराबाद की डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज चौथे पायदान पर है। हैदराबाद स्थित आठ ब्रांडों ने इस सूची में स्थान बनाया है।

इस सूची में अरबिंदो फार्मा को 11वां स्थान जबकि नैटको फार्मा को 21वां स्थान मिला है। सुवेन लाइफ साइंसेज को 40, दिविस लैबोरेटरीज को 44वां, जेनोटेक लैबोरेटरीज को 48वां और भारतीय इम्यूनोलॉजिकल को 49वां और बॉयोलॉजिकल ई. को 52वां स्थान मिला है।

वैश्विक स्तर के ब्रांड्स में जीएसके सबसे आगे, इसके बाद फाइजर है। अंतर्राष्ट्रीय ब्रांड्स में भारत का एबॉट तीसरे नंबर पर है।

ब्लूबाइट्स और टीआरए रिसर्च के सहयोग से किए गए इस अध्ययन में 14 घरेलू और 17 अंतर्राष्ट्रीय फर्मास्यूटिकल ब्रांड को शामिल किया गया था। जिसने ‘भारत के सबसे प्रतिष्ठित फर्मास्यूटिकल ब्रांड्स 2016’ जारी किया।

यह रिपोर्ट भारत के प्रतिष्ठित ब्रांड श्रृंखला में दूसरे नंबर पर है। कंपनी ने हर महीने विभन्न क्षेत्रों के कंपनियों के रिपोर्ट जारी की योजना बनाई है। इस अध्ययन में ब्रांड्स के प्रतिष्ठा की तुलना मीडिया और उपभोक्ता की धारणाओं के विश्लेषण से किया गया है।

LIVE TV