लोग नहीं करते थक रहे बहू निहारिका की तारीफ, बेटे का फर्ज निभा बनीं आदर्श बहू

असम के नगांव की रहने वाली निहारिका दास समाज के लिए मिसाल बन गयी है। उन्होंने आदर्श बहू का यह खिताब बेटे का फर्ज निभाकर हासिल किया है। सोशल मीडिया पर लोग बहू निहारिका दास की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। निहारिका ने अपने कोरोना पॉजिटिव ससुर को पीठ पर उठाकर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वह तकरीबन 2 किलोमीटर पैदल चलकर वहां पहुंची। इस दौरान लोग फोटो तो खींचते रहे लेकिन आगे बढ़कर कोई भी नहीं आया।

निहारिका की यह तमाम फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इसमें वह अपने कोरोना पॉजिटिव ससुर को पीठ पर उठाकर ले जा रही हैं। हालांकि इतनी मेहनत के बाद भी वह अपने ससुर को तो नहीं बचा सकीं और खुद भी कोरोना पॉजिटिव हो गयी।

आपको बता दें कि निहारिका के ससुर थुलेश्व दास राहा क्षेत्र के भटिगांव में सुपारी विक्रेता थे। 2 जून को थुलेश्वर दास में कोरोना के लक्षण पाए गए थे। इसके बाद तबियत खराब होने पर उन्हें 2 किमी दूर राहा स्वास्थ्य केंद्र ले जाने के लिए बहू निहारिका ने रिक्शे का इंतजाम किया था। लेकिन घर तक रिक्शा नहीं पहुंच पाया। उस समय घऱ पर कोई मौजूद नहीं था। निहारिका का पति सिलीगुड़ी में काम करता है। लिहाजा निहारिका ससुर को पीठ पर लेकर निकल पड़ी।

LIVE TV