सिर्फ ब्लास्ट का डर नहीं, आपके स्मार्टफोन से निकल रही हैं ये 100 जानलेवा गैस

लीथियम आयन बैटरीस्मार्टफोन में इस्तेमाल की जाने वाली लीथियम आयन बैटरी पर ताजा शोध ने खतरनाक खुलासा किया है। शोध में बताया गया है कि लीथियम आयन बैटरी 100 तरह की जानलेवा गैसें उत्सर्जित करती हैं।

लीथियम आयन बैटरी

इन गैसों से इंसान को त्वचा और आंखों में जलन की समस्या के साथ सांस संबंधित परेशानी भी हो सकती है।

इनके इस्तेमाल की वजह से स्मार्टफोन के ब्लास्ट होने का भी खतरा बना रहता है।

चीनी शोधकर्ताओं द्वारा प्रकाशित किए गए जर्नल ‘नैनो एनर्जी’ में इन सभी बातों का उल्लेख किया गया है।

इस शोध में साफ़ तौर पर कहा गया है कि इन बैटरियों से पैदा होने बाली गैसे बेहद ही जहरीली होती हैं। वहीं बैटरी के हीट होने के समय इसके फटने का भी खतरा रहता है।

इन सभी बातों की तरफ ध्यान दिए बिना कई देशों की सरकारें इस तरह की बैटरियों को ऊर्जा का अच्छा स्रोत मान रही हैं।

इसी के साथ वे इनसे चलने वाले उपकरणों को बनाने के लिए कंपनियों को प्रमोट भी कर रही हैं।

LIVE TV