लिबर्टी वीडियोकॉन देश भर में खोलेगी 40 शाखाएं

vid1दिल्ली| लिबर्टी वीडियोकॉन जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने भारत में 40 स्थलों पर कार्यालय खोलने की योजना की घोषणा शुक्रवार को की। भारत में लिबर्टी वीडियोकॉन जनरल इंश्योरेंस सन् 2013 से संचालन कर रही है, और भारत के चुने हुए नगरों में उसकी मौजूदगी है। कंपनी ने भारत के विभिन्न नगरों में, और अधिक कार्यालयों के खोलने की योजना की घोषणा की है।

कंपनी के कंट्री हेड पंकज अरोरा ने कहा, “कंपनी ने सन् 2013 में अपनी शुरुआत से ही सशक्त वृद्धि दर्शाई है और अब हमारी योजना है कि हमारी उपस्थिति को और स्थलों पर बढ़ाकर इस विकास को अगले स्तर पर ले जाएं।”

उन्होंने कहा, “अगले 4 माह में वे टायर 2 व टायर 3 के नगरों में करीब 40 और शाखाएं खोलने जा रहे हैं। इससे भारत के टायर 1, 2 व 3 के नगरों के लगभग 80 स्थलों पर हमारी मौजूदगी होगी।”

फ्लेम्स ऑफ लिबर्टी-2016 सुविनियर को शुरू करने के लिए अरोरा दिल्ली में थे। फ्लेम्स ऑफ लिबर्टी एक राष्ट्रव्यापी मध्यस्थता का संबद्धता का कार्यक्रम है, जो लिबर्टी वीडियोकॉन जनरल इंश्योरेंस द्वारा शुरू किया गया है, जिसके द्वारा वितरक व एजेंट्स प्रभावी ढंग से एक दूसरे से जुड़ सकें।

अरोरा ने यह भी कहा, “निकट भविष्य में मोटर बीमा व खुदरा स्वास्थ्य बीमा ही कंपनी में वृद्धि के संचालक होंगे।” इस अवसर पर बहु-वर्षीय व्यापक दुपहिया बीमा पैकेज पॉलिसी के उत्पाद की शुरुआत की घोषणा भी उन्होंने की।

जैसा कि इसका नाम ही बताता है इस पॉलिसी में ग्राहकों को बहु-वर्षीय कवरेज मिलता है, जिससे हर वर्ष के नवीकरण से उन्हें राहत मिलेगी, एक ही पॉलिसी के दस्तावेज के माध्यम से ग्राहक अब अपने दुपहिए का दो से तीन वर्ष का बीमा करा सकते हैं। तीसरे पक्ष की प्रीमियम (टीपी) में हर वर्ष होनेवाली वृद्धि के समकक्ष यह संरक्षण प्रदान करेगा और अतिरिक्त शील्ड के साथ एड-ऑन कवरेज भी है।

आकर्षक एड-ऑंन्स के साथ पॉलिसी अब रोडसाइड सहायता कवर, गेप वेल्यू कवर व इंजिन सेफ कवर उपलब्ध कराएगी।

LIVE TV