लाल किला हिंसा: मामले में पुलिस ने 2 और आरोपियों को धरा, जम्मू से हुए गिरफ्तार

ट्रैक्टर परेड के दिन हुई लाल किला पर हिंसा में आरोपी करार जम्मू-कश्मीर यूनाइटेड किसान फ्रंट के अध्यक्ष मोहिंदर सिंह को आज यानी मंगलवार को पुलिस के द्वारा धर लिया गया है। मोहिंदर सिंह पहले ऐसे शख्स हैं जिन्हें हिंसा के मामले में जम्मू से हिरासत में लिया गया है। गिरफ्तारी को लेकर अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें सोमवार रात हिरासत में लिया गया और तत्काल ही पूछताछ के लिए दिल्ली ले जाया गया।

मोहिंदर सिंह की गिरफ्तारी को लेकर उसके परिजनों का कहना है कि वह 26 जनवरी के दिन लाल किला पर नहीं बल्कि दिल्ली की सीमाओं पर मौजूद थे। परिजनों के मुताबिक वह इस मामले में पूर्ण रूप से निर्दोष हैं। इसे लेकर मोहिंदर सिंह की पत्नी ने पत्रकारों से बात की। पत्नी ने अपनी सफाई में कहा कि, “उन्होंने मुझे बताया था कि जम्मू पुलिस के वरिष्ठ अधीक्षक ने उन्हें बुलाया है और वह गांधी नगर पुलिस थाने जा रहे हैं। इसके बाद उनका फोन बंद आने लगा। पूछताछ करने पर, मुझे पता चला कि उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें दिल्ली ले जाया गया है।”

LIVE TV