लालू यादव की सुरक्षा में लगे 9 जवान कोरोना पॉजिटिव, तत्काल दिया गया यह आदेश

राजद प्रमुख लालू यादव को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए रिम्स प्रशासन पूरी जोर आजमाइश में लगा हुआ है। हालांकि इसी बीच उनकी सुरक्षा में तैनात 9 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गये हैं। गुरुवार शाम को पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट आने के बाद लालू के इलाज में लगे डॉ. उमेश प्रसाद की ओर से रिम्स प्रबंधन और हादसा प्रमुख को इसकी सूचना दी।

इस तरह से सुरक्षाकर्मियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें तत्काल हटा कर नए पुलिसकर्मियों की तैनाती करने को कहा गया है। इसी के साथ तैनाती से पहले नए सुरक्षाकर्मियों की भी जांच की जाएगी। आपको बता दें कि फिलहाल इन संक्रमित पाए गये 9 सुरक्षाकर्मियों में से एक भी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से लालू यादव के संपर्क में नहीं आया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक फिलहाल अभी लालू यादव की जांच तो नहीं की जाएगी लेकिन एक सप्ताह तक उन पर विशेष नजर रखी जाएगी।

यह भी पढ़ें… बीजेपी विधायक का लखनऊ में हार्ट अटैक से निधन

LIVE TV