लालू ने इफ्तार के बहाने नीतीश को समझाया, कहा- राष्ट्रपति बनाएं मीरा कुमार को

लालूपटना। राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने आज (शुक्रवार, 23 जून को) पटना में रोजा इफ्तार पार्टी दी थी। पार्टी में बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार भी पहुंचे थे। इस मौके पर लालू यादव ने गले लगाकर नीतीश कुमार का स्वागत किया और राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार को समर्थन देने के फैसले पर पुनर्विचार करने को कहा लेकिन नीतीश ने यह कहकर सबको चौंका दिया कि यूपीए ने बिहार की बेटी मीरा कुमार को राष्ट्रपति चुनाव में हराने के लिए क्यों खड़ा किया।

उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ने बहुत सोच-समझकर और पार्टी नेताओं से बातचीत कर राष्ट्रपति चुनाव पर एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को समर्थन देने का फैसला किया है। नीतीश ने कहा कि यह ना तो कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है और ना ही राजनीतिक टकराव का विषय है। उन्होंने साफ किया कि पिछली बार भी उनकी पार्टी ने एनडीए में रहते हुए भी यूपीए उम्मीदवार प्रणब मुखर्जी को समर्थन दिया था।

LIVE TV