लगातार बढ़ रहा गोमती नदी में प्रदूषण, इससे निपटने के लिए नगर निगम ने उठाया ये कदम

Reporter – Ashish singh

लखनऊ – बारिश का मौसम चल रहा है ऐसे में गोमती नदी पर तमाम तरह के जलीय पौधे आ रहे हैं! इससे ना केवल गोमती का पानी दूषित हो रहा है बल्कि गंदगी भी एकत्रित हो रही है।

 

इस तरह गोमती नदी का प्रदूषण एक बार फिर बढ़ने लगा है। नगर निगम के अधिकारियों ने इससे निपटने की योजना बनायी है। विभाग अब स्टीमर और बोट के जरिये स्वच्छता अभियान चलाएगा।

 

गोमती नदी के पानी को शोधित करके उसे उपयोग के लिए बनाया जाता है, लेकिन नदी के बढ़ते प्रदूषण ने अधिकारियों के होश उड़ा रखा है। बारिश का मौसम होने के कारण गोमती नदी में प्रदूषण का स्तर कम होने के प्रति अधिकारी आश्वस्त थे लेकिन जलकुंभी और अन्य जलीय पौधों ने गोमती का स्वास्थ्य बिगाड़ दिया। इससे एकबार फिर गोमती नदी का प्रदूषण बढ़ गया। हालांकि इससे निपटने के लिए अधिकारियों ने स्थायी समाधान खोज निकाला है।

NEWS LIVE : भिवंडी में देर रात गिरी चार मंजिल इमारत, दो की मौत और 5 घायल

नगर आयुक्त डॉक्टर इंद्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि गोमती नदी में बारिश के समय जलीय पौधों की अधिकता हो जाती है। इससे नदी में तमाम तरह की दिक्कते होती हैं। इससे निपटने के लिए एक निजी संस्था के माध्यम से ट्रैस स्टीमर और नाव खरीदी जा रही है। यह मशीनें नदी के अंदर से जलकुंभी और कचरे को साफ करेंगी। इतना ही नही यह मशीनें प्रतिदिन सुबह से देर रात तक काम करेंगी, जिससे नदी की गहराई से साफ-सफाई होती रहे।

LIVE TV