लगातार चौथे दिन भी शेयर बाजार में बहार, सेंसेक्स चढ़ा और निफ्टी भी हरे निशान पर

सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को भी शेयर बाजार में बहार है। बाजार मिश्रित वैश्विक संकेतों के चलते हल्की सुस्ती के साथ खुला। लेकिन बाजार खुलने के तुरंत बाद फिर से तेजी देखने को मिली। बीएसई का 30 शेयरो वाला सेंसेक्स 152 अंक उछलकर 61,302 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जबकि एनएसई का निफ्टी 45 अंक की तेजी के साथ 18,257 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

आपको बता दें कि बुधवार को शेयर बाजार में बहार लगातार तीसरे दिन बढ़त के साथ हरे निशान पर बंद हुआ था। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 533 अंक की तेजी के साथ 61 हजार के स्तर पर पहुंचकर 61,150 पर बंद हुआ था। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक भी 156 अंक की बढ़त के साथ 18,212 के स्तर पर बंद हुआ था।

LIVE TV