लखनऊ के हज हाउस में 255 बेड का कोविड अस्पताल बनाया गया

उत्तर प्रदेश कोरोना से स्थिति भयावह है। ऐसे में प्रदेश की योगी सरकार इस संक्रमण को रोकने में लगी हुई है। सरकार ने कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए प्रदेश में 17 मई तक कोरोना कर्फ्यू लगा रखा है। वहीं, कोरोना से यहां की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। अस्पतालों में बेड और मेडिकल ऑक्सीजन की कमी है।

इसी बीच राजधानी लखनऊ के हज हाउस में कोविड अस्पताल बनाया गया है। कोविड अस्पताल को लेकर चीफ ऑफ प्रोजेक्ट ने बताया, यह 255 बेड का अस्पताल है जिसमें 25 वेंटिलेटर हैं। यह बहुत हाईटेक अस्पताल है। आज HAL की तरफ से यूपी सरकार को इसका हस्तांतरण किया जाएगा। हमने 10-12 दिनों के अंदर ये अस्पताल बनाया है।

LIVE TV