लखनऊ-कानपुर रेलमार्ग 27 दिनों के लिए होगा बन्द

कानपुर-लखनऊलखनऊ। कानपुर-लखनऊ रेलमार्ग पर गंगापुल के रेनोवेशन के चलते 11 नवम्बर से 27 दिनों के लिए 52 ट्रेनों को निरस्त किये जाने की संभावना है। इसको लेकर नियमित रेल यात्रियों को जेब ढीली होने खौफ सताने लगाने है। एक अनुमान के मुताबिक रोजाना करीब 25 से 30 हजार रेल यात्री कानपुर से लखनऊ के बीच आवागमन करते हैं।

कानपुर से लखनऊ के लिए एक्सप्रेस ट्रेनों की एमएसटी का किराया 355 रूपये है और सुपरफास्ट ट्रेनों का 545 रूपये है। ट्रेनों निरस्त होने के बाद कानपुर व लखनऊ के बीच यात्रा करने वालों को रोजाना एक तरफ का 90 रूपये चुकाना होगा। जबकि बस की एमएसटी के लिए 1200 रूपये से ज्यादा का भुगतान करना होगा।

LIVE TV