लंबे इंतजार के बाद PGI संस्थान में रोबोटिक ऑपरेशन का ट्रायल हुआ संपन्न, सभी मरीज स्वस्थ !

रिपोर्ट – नीरज श्रीवास्तव

लखनऊ : लंबे इंतजार के बाद पी जी आई में रोबोटिक सर्जरी शुरू हो गई है | हैदराबाद से आए इंडोक्राइन सर्जन कि देख रेख में रोबोट से अभी 4 ऑपरेशन किए गए |सभी ऑपरेशन सफल साबित हुए | पी जी आई रोबोटिक सर्जरी करने वाला यू पी का पहला सरकारी संस्थान बन गया |

पी जी आई के निदेशक डॉक्टर राकेश कपूर का कहना है कि अभी ट्रायल पर बाहर से आए एक्सपर्ट की देख रेख़ में रोबोटिक सर्जरी हुई | संस्थान के कई डॉक्टर रोबोटिक सर्जरी का प्रशिक्षण ले चुके हैं |

दबंग कोचिंग टीचर ने स्कूल टीचर की करी जमकर पिटाई, मामला कोचिंग को लेकर था !

सर्जरी के लिए रोबोट 27 करोड़ की लागत से 1 मशीन अमेरिका से खरीदी गई है | कहीं न कहीं रोबोटिक सर्जरी सामान्य सर्जरी के मुकाबले सफलता की दर अधिक होती है |इस सर्जरी में मरीज को तकलीफ़ कम होती है | रोबोटिक सर्जरी की शुरुआत मुख्यमंत्री के उद्घाटन के बाद सुचारू रूप से शुरू हो जाएगी |

 

LIVE TV