रोहन बोपन्ना ने पेस को नकारा, मेयनेनी के साथ जाएंगे रियो

रोहन बोपन्नानई दिल्ली। भारत के स्टार पुरुष टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने रियो ओलम्पिक के पुरुष युगल मुकाबले के लिए साकेत मेयनेनी को अपना जोड़ीदार चुना है। बोपन्ना के इस कदम से लिएंडर पेस का सातवें ओलम्पिक में हिस्सा लेने का सपना लगभग टूट गया है। बोपन्ना ने शुक्रवार को अखिल भारतीय टेनिस महासंघ (एआईटीए) को अपने इस फैसले की जानकारी दी। बोपन्ना युगल रैंकिंग में शीर्ष 10 खिलाड़ियों में शामिल हैं जिसके कारण उन्हें ओलम्पिक का सीधा टिकट मिला है।

रोहन बोपन्ना ने पेस को किया मना

बोपन्ना ने एक बयान में कहा कि मैं अपने दूसरे ओलम्पिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए तैयार हूं और इसे अपना सौभाग्य, जिम्मेदारी और सम्मान समझता हूं। ओलम्पिक का सीधा टिकट मिलने के कारण मुझे अपने साथी को चुनने का मौका मिला है। ऐसा मौका जिससे मैं अपने लिए सर्वश्रेष्ठ साथी को चुन सकता हूं। मुझे उम्मीद है कि मेरे चाहने वाले ओलम्पिक के लिए मुझे समर्थन और शुभकामनाएं देंगे।

बोपन्ना के इस फैसले का मतलब है कि 18 ग्रैंड स्लैम अपने नाम कर चुके दिग्गज खिलाड़ी पेस का अपने रिकार्ड सातवें ओलम्पिक में भारत का प्रतिनिधित्तव करने का सपना लगभग टूट गया है। एटीपी के नियमों के अनुसार, बोपन्ना का विश्व युगल रैंकिंग में 10वां स्थान है जिसके कारण उन्हें ओलम्पिक के लिए अपने साथी को चुनने का अधिकार है लेकिन अगर बोपन्ना की रैंकिंग 11 होती तो वो और पेस संयुक्त रैंकिंग के कारण रियो में टीम के तौर पर खेलते।

हालांकि पेस की उम्मीदें पूरी तरह से खत्म नहीं हुई हैं क्योंकि एआईटीए ने अभी बोपन्ना के फैसले को अपनी मंजूरी नहीं दी है। एआईटीए के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बोपन्ना ने हमें इस बात की जानकारी दी है कि उन्होंने रियो ओलम्पिक के लिए साकेत को अपना जोड़ीदार चुना है। उन्होंने कहा कि एआईटीए इस पर अंतिम फैसला शनिवार को उच्च स्तरीय बैठक के बाद लेगा।

LIVE TV