इस वकील के सामने छूटेंगे दिग्गजों के पसीने

रोबो वकीलवाशिंगटन। कोर्ट कचहरी के मामलों में वकीलों की खूब चलती है। उनकी दलीलें ही आपके केस को मजबूत और कमजोर दोनों कर सकती हैं। लेकिन अब वक्त बदल चुका है। अमेरिका में एक ऐसा रोबो वकील सामने आया है, जिसकी दलील शायद ही कभी आपके केस को कमजोर पड़ने दे।

रोबो वकील ‘रॉस’ देगा सलाह

यह दुनिया का पहला रोबो वकील है। इस आर्टिफीशियल इंटेलीजेंट लॉयर (कृत्रिम लेकिन बुद्धिमान वकील) को तैनात भी कर दिया गया है। अमेरिका की एक लॉ फर्म ‘बेकर होसटेटलर’ ने नियुक्त किया है। यह रोबोट विधि अनुसंधान से जुड़ी अलग-अलग टीमों को अपनी सेवाएँ देगा।

इस रोबो वकील का नाम ‘रॉस’ (आरओएसएस) है। इसका निर्माण आईबीएम के कॉग्निटिव कंप्यूटर वाटसन के आधार पर हुआ है। रिसर्च से जुड़े अपने प्रश्न वकील ‘रॉस’ से आसानी से पूछ सकेंगे।

रोबो वकील सवाल आते ही कानूनों और नियमों का ऑब्जरवेशन करता है। इस दौरान वह सबूत इकट्ठे करेगा, निष्कर्ष निकालेगा और उसके बाद सटीक जवाब देता है।

रोबो वकील ‘रॉस’ सलाह और जवाब के साथ कोर्ट के ऐसे फैसलों के बारे में चौबीसों घंटे इनफार्मेशन देगा जो उनके मामलों पर असर डाल सकते हैं।

लॉ फर्म ‘बेकर होसटेटलर’ रोबोट वकील रॉस के उपयोग का लाइसेंस दिवालियापन, दोबारा रूप देने के लिए और कर्जदाताओं के अधिकार से जुड़ी टीम को देगी।

मुख्य सूचना अधिकारी बॉब क्रेग ने इस पर बताया, “बेकर होसटेटलर में हम मानते हैं कि काग्निटिव कंप्यूटिंग और मशीन से सीखने के अन्य तरीकों से हम अपने मुवक्किलों को दी जाने वाली सेवाओं की गुणवत्ता सुधार सकते हैं”।

साल 2014 में टोरंटो यूनिवर्सिटी में ‘रॉस’ का निर्माण करने वाली कंपनी रॉस इंटेलीजेंस ने इसको लेकर रिसर्च शुरू किया था।

LIVE TV