रोटेक्स मैक्स चैम्पियनशिप में खिताब के दावेदार हैं मानव, चिराग और रुहान

रोटेक्स मैक्स चैम्पियनशिपहैदराबाद| मेको मोटरस्पोर्ट्स-एफएमएससीआई नेशनल रोटेक्स मैक्स चैम्पियनशिप-2017 के 14वें संस्करण का आगाज यहां शनिवार को होगा। मौजूदा चैम्पियन फरीदाबाद के मानव शर्मा सीनियर मैक्स कटेगरी में खिताब के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। चिकेन सर्किट पर आयोजित होने वाली इस चैम्पियनशिप में देश और विदेश के 140 युवा चालक अपने फन का लोहा मनवाते हुए नजर आएंगे। इस साल इस चैम्पियनशिप में प्रतिस्पर्धा का स्तर काफी ऊंचा है और यही बात इस संस्करण को खास बनाती है।

बीपीसी रेसिंग टीम के मानव को हालांकि चेन्नई के निर्मल उमाशंकर और श्रेयस जैन जैसे युवा चालकों से काफी प्रतिस्पर्धा मिलेगी। मेको रेसिंग स्टार बीते साल दूसरे स्थान पर रहे थे और इस साल वह पहले स्थान पर आने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेंगे।

जूनियर मैक्स कटेगरी में भी काफी ऊंची प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी। बीपीसी रेसिंग टीम के बेंगलुरू के चालक चिराग घोरपड़े और मेको टीम के बेंगलुरू के ही यश अरार्ध्य को सम्भावित विजेता के तौर पर देखा जा रहा है।

एशिया मैक्स कार्टिग चैम्पियन आगरा के शाहान अली मोहसिन के इस साल यहां हिस्सा ले रहे होने के कारण यह कटेगरी और भी रोचक हो गई है। शाहान मौजूदा मार्को मैक्स चैम्पियन हैं।

एफएमएससीआई अध्यक्ष अकबर इब्राहिम आगामी सीजन को लेकर काफी उत्साहित हैं और मानते हैं कि भारतीय मोटरस्पोर्ट्स जगत में काफी कुछ अच्छा होने वाला है।

इब्राहिम ने कहा, “नए फुएल रेगुलेशन और सिलिंडर कंट्रोल नार्म से प्रतिस्पर्धा में इजाफा हुआ है। इससे शीर्ष चालकों के लैप टाइम में सुधार होगा। इस साल एएमएससीआई ने टेक्नीकल कमिश्नर की नियुक्ति की है, जो रेस की गुणवत्ता को बनाए रखने का प्रयास करेंगे।”

अकबर इस बात को लेकर खुश हैं कि इस साल संयुक्त अरब अमीरात और मलेशिया के चालक भी यहां हिस्सा ले रहे हैं। अकबर मानते हैं कि इससे भारतीय चालकों को फायदा मिलेगा।

बिरेल आर्ट टीम के बेंगलुरू के रुहान अल्वा काफी अच्छे फार्म में हैं। वह इस साल इटेलियन इजीकार्ट चैम्पियनशिप में दो रेस जीत चुके हैं। 10 साल के चालक को उम्मीद है कि वह माइक्रो मैक्स पर अपनी छाप छोड़ने में सफल रहेंगे हालांकि इस क्रम में उन्हें अर्जुन आर. सात्विक राजू और कुनाल विनोद से सावधान रहना होगा।

इस राउंड में एक क्वालीफाईंग रेस, दो हीट, एक प्री-फाइनल रेस और एक फाइनल रेस आयोजित होगी।

LIVE TV