रेलवे फाटक बंद होने से दोनों तरफ वाहनों की लगी रहीं लंबी कतारें

कंचौसी रेलवे फाटक पर जाम लोगों के लिए किसी मुसीबत से कम नहीं है। शुक्रवार को भी रेलवे फाटक बंद होने से दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। फाटक खुलने के बाद ही वाहन निकल सके। दिल्ली-हावड़ा रेल लाइन पर 24 घंटे में एक सैकड़ा से भी अधिक ट्रेनें गुजरती हैं। इससे कंचौसी रेलवे फाटक अक्सर बंद रहता है।

शुक्रवार को दोपहर में काफी देर तक क्रॉसिग नहीं खुलने के कारण दोनों ओर करीब आधा किलोमीटर लंबी वाहनों की कतारें लग गईं। भीषण गर्मीं में वाहन चालक व उस पर सवार लोग परेशान रहे। फाटक खुलने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली और तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। कस्बा के बबलू गुप्ता, सुभाष गुप्ता, अरविद पोरवाल, श्याम जी मिश्रा आदि का कहना है कि आए दिन रेलवे क्रॉसिग पर जाम की स्थिति रहने के कारण लोगों को समस्या का सामना करने को मजबूर होना पड़ता है। फाटक पर रोजाना जाम से लोग परेशान रहते हैं।

LIVE TV