रेल क्षेत्र में लगे 15 हजार से ज्यादा बायोटॉयलेट

रेलमंत्री सुरेश प्रभुजबलपुर: रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने मंगलवार को मध्यप्रदेश के जबलपुर में मदन महल टर्मिनस तथा नई ब्रॉडगेज लाइन का शुभारंभ करते हुए कहा कि स्वच्छ भारत की तरह उनके विभाग ने ‘स्वच्छ रेल’ के नारे को अंगीकार करते हुए रेल क्षेत्र में बीते एक वर्ष में 15 हजार 442 बायोटयलेट लगाए हैं। प्रभु ने यहां ब्रॉड गेज लाइन पर हरी झंडी दिखाकर पैसेंजर गाड़ी को रवाना किया।

उन्होंने कहा, “हमारी कोशिश होगी कि स्वच्छ भारत की तरह स्वच्छ रेल का नारा अंगीकार किया जाए। बीते एक वर्ष में 15 हजार 442 बायोटॉयलेट लगाए गए हैं। कंबलों की स्वच्छता के लिए मैकेनाइज्ड लॉण्ड्री की भी योजना है।”

उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में कृषि के विकास और किसानों की बेहतरी के लिए राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे पुरजोर प्रयास अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। रेलवे इन प्रयासों में सहयोग के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। रेलमंत्री ने जोन में चल रहे विद्युतीकरण का भी उल्लेख किया।

उन्होंने कहा कि बीते दो वर्षो के दौरान रेलों में सफर करने वाले आम लोगों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। स्मार्ट सिटी के क्षेत्र के सभी स्टेशनों के विकास के लिए पहल की जाएगी। इस सिलसिले में विकसित करने के लिए जिस पहले स्टेशन का चयन किया गया है वह हबीबगंज स्टेशन भोपाल है।

इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि रेल सुविधाओं का विस्तार विकास की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जबलपुर में निवेश को बढ़ावा देने के लिए नई पहल की जाएगी और कहा कि स्मार्ट सिटी के रूप में संवरने वाला सबसे पहला शहर जबलपुर है।

वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि महाकौशल क्षेत्र के कई रेल मार्ग जनता के लिए बेहद उपयोगी हैं। इस तथ्य के मद्देनजर इस क्षेत्र की रेल लाइनों के विद्युतीकरण की दिशा में पहल अपेक्षित है।

राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने कहा कि वर्षो से प्रतीक्षित विकास की आशा ने आज मूर्त रूप लिया है। प्रथम चरण आज शुरू होने जा रहा है। लोकसभा सांसद राकेश सिंह ने रेल को देश की लाइफ लाइन बताया।

इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत में पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक गिरीश पिल्लई ने स्वागत भाषण में कहा कि आज का दिन जबलपुर के लिए ऐतिहासिक दिन है। आज की सौगातों से यात्री सुविधाओं का विस्तार होगा और क्षेत्र का सामाजिक-आर्थिक परिदृश्य भी बेहतर होगा।

LIVE TV