रेड वाइन से दूर करें स्किन से जुड़ी प्रॉब्लम्स को, जानिए कैसे…

रेड वाइन लोग किसी पार्टी में या क्लबिंग करते समय पीते हैं. एक बहुत ही क्लासी ड्रिंक मानी जाती है रेड वाइन. विदेशों में लोग खाने के साथ अक्सर रेड वाइन को पीते हैं. लेकिन रेड वाइन सिर्फ शराब की तरह ही नहीं बल्कि स्किन के लिए भी बहुत फायदेमंद साबित है. रेडवाइन से बना फेसमास्क आपकी स्किन में निखार ला सकता है. तो आइये जानते हैं रेड वाइन किस तरह हमारे चेहरे पर निखार ला सकती हैं. तो आइये जानते हैं रेड वाइन के फायदे.

 

red wine

* रेड वाइन में ऐसे एंटीऑक्सीडेस होते है जो स्किन के लिए फायदेंमंद होते है साथ ही इसमें एंटी इंफ्लैमेटरी और एंटीसेप्टिक प्रॉपर्टीज होती है जो आपके चेहरे पर यूज करने से आपके चेहरे पर ग्लो बरकरार रखनें में फायदा करते है. चेहरे पर शहद और रेडवाइन मिलाकर इस्तेमाल करने से ये आपके चेहरे पर रिंकल्स की समस्या को दूर करते है.

याददाश्त को मजबूत बनाने के लिए जरुर सेवन करें इन चीज़ों का…

* रेडवाइन के फेसमास्क को बनाने के लिए एक कटोरी में दही डालकर आप इसे अच्छी तरह से फेंट लें. इसके बाद जब दही सॉफ्ट हो जाएं तो आप इसमें शहद मिला लें. अब एक ढक्कन रेडवाइन इसमें मिला लें. इसके बाद एग बीटर से इसे फेंट लें. इसका रंग गुलाबी हो जाएगा. आप इसे अपने चेहरे में किसी भी समय लगा लें. इसके बाद इसे 15 मिनट चेहरे पर रखने के बाद आप अपने चेहरे को धो लें. इससे आपकी त्वचा सुंदर और चमकदार हो जाएगी.

LIVE TV