रूस की क्लिशिना को रियो ओलम्पिक में भाग लेने की अनुमति

रूस की डारया क्लिशिनारियो डी जनेरियो: खेल पंचाट न्यायालय (सीएएस) ने सोमवार को रूस की लंबी कूद एथलीट डारया क्लिशिना को रियो ओलम्पिक में हिस्सा लेने की अनुमति दे दी। सीएएस ने रूस की डारया क्लिशिना पर अंतर्राष्ट्रीय एथलेटिक्स महासंघ (आईएएएफ) की ओर से लगाए प्रतिबंध को हटा दिया है। क्लिशिना ने इस प्रतिबंध के खिलाफ अपील की थी।

सीएएस ने अपने बयान में कहा, “इस मामले की सुनवाई करते हुए सीएएस पैनल ने सभी पक्षों और उनके प्रतिनिधियों के बयान सुने। सभी पक्षों को सूचित किया जाता है कि खिलाड़ी की याचिका को मंजूर किया गया है और रूस की क्लिशिना को रियो ओलम्पिक में हिस्सा लेने की अनुमति दी जाती है।”

LIVE TV