रूस की कोरोना वैक्सीन पर उठे सवाल

रूस ने कोरोना वायरस की पहली वैक्सीन को तैयार करने का दावा किया है। जिसके बाद इस दावे पर तमाम सवाल खड़े हो रहे हैं। ज्ञात हो कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मंगलवार को घोषणा की थी कि कोरोना की वैक्सीन स्पूतनिक तैयार कर ली गयी है। वैक्सीन को देश में देश में बड़े पैमाने पर इस्तेमाल करने की नियामक मंजूरी मिल गयी है। इसी के साथ यह दुनिया के लिए महत्वपूर्ण कदम है। इस वैक्सीन को लेकर जब राष्ट्रपति के दावे पर सवाल किये गये तो उन्होंने यह भी बताया कि यह वैक्सीन उनकी बेटी को लगाई गयी है।

हालांकि किये गये दावे को लेकर कई सवाल अब खड़े हो रहे हैं। वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन और अमेरिका भी पूरी तरह से यह स्वीकार करने को तैयार नहीं है कि रूस की ओर से इतनी जल्दी वैक्सीन तैयार कर ली गयी है। वहीं रूस की एसोसिएश ऑफ क्लिनिकल ट्रायल ऑर्गनाइजेशन ने भी फिलहाल आधिकारिक टीके के रूप में स्पूतनिक V का पंजीकरण नहीं करने को कहा है। उनका कहना है कि इससे पहले टीके का बड़े पैमाने पर ट्रायल होना चाहिए।

LIVE TV