रुपया 69 के स्तर को छू सकता है

rupee-value_55efb5e57a4bcएजेंसी/ नई दिल्ली : रूपये में डॉलर के मुकाबले आ रहे उतार चढाव को देखते हुए सिटी ग्रुप ने हाल ही में एक अनुमान पेश किया है. इसमें यह कहा गया है कि आने वाले 9 से 12 महीने के अंतराल में रुपया 69 के स्तर को छू सकता है. इसके साथ ही बैंक की भी एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमे यह बताया गया है कि आने वाले समय में रुपए में लगातार गिरावट का रुख देखने को मिल सकता है. लेकिन साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि इस गिरावट की रफ़्तार तेज नहीं होने वाली है.

साथ ही यह भी कहा गया है कि यह दबाव साल की अंतिम छमाही में क्रूड की कीमतों में मजबूती आने के कारण देखने को मिल सकता है. लेकिन साथ ही इस रिपोर्ट में इस बात का भी अनुमान लगाया गया है कि यदि इस दौरान डॉलर में कमजोरी का माहौल देखने को मिला तो फिर रुपए में स्थिरता का माहौल नजर आ सकता है.

गौरतलब है कि मार्च महीने के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपए को 2 फीसदी मजबूत होते हुए देखा गया है. हालाँकि इसके बावजूद भी रुपए में बढ़त कम ही दिखाई दी है.

LIVE TV