रिसेप्शन रद्द कर शहीदों के परिवार को दे दिए 16 लाख रूपये, जानें क्यों इस कारोबारी ने किया ऐसा…

गुजरात के सूरत में एक कारोबारी ने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के परिवारों की मदद के लिए अनोखी पहल की है। शहीदों को ऐसी श्रद्धांजलि दी है जिसे जानकर आप भी फक्र करने लगेंगे।

बीते गुरुवार की दोपहर कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 44 जवान शहीद हो गए। इस घटना को लेकर लोगों में काफी रोष है। पूरे देश में शहीदों को श्रद्धांजलि दी जा रही है।

रिसेप्शन रद्द कर शहीदों के परिवार को दे दिए 16 लाख रूपये

इसी बीच गुजरात में एक बेटी की शादी का भोज समारोह रद्द कर दिया गया है। गुजराती भाषा में छपा यह निमंत्रण कार्ड सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। सूरत के एक हीरा व्यापारी ने अपनी बेटी की शादी के भोज समारोह को रद्द कर दिया है।

शेष कार्यक्रम भी सादगी से करने का निर्णय लिया है। हालांकि, इस वायरल निमंत्रण पत्र पर इसकी वास्तविकता का पता नहीं चल पाया है।

बताया जा रहा है कि सूरत के सेठ देवशी माणेक परिवार (पद्मावती डायमंड के मालिक) की बेटी अमी का 15 फरवरी को विवाह हुआ। उन्होंने शादी के बाद दिया जाने वाला भोज रद्द कर दिया है। उन्होंने इसकी सूचना सभी को दे दी है।

इसके बदले परिवार ने सेवा संस्थाओं को 5 लाख रुपए और शहीदों के परिवारों को संयुक्त रूप से 11 लाख रुपए दान करने का निर्णय लिया है।

पाक विदेश मंत्रालय की वेबसाइट हुई हैक, भारतीय हैकर्स पर लगाया आरोप

सोशल मीडिया में वायरल हुए निमंत्रण पत्र में लिखा है कि हमारी बेटी अमी और मितना का शुभ विवाह होना है।

परंतु कश्मीर में हुए घोर आतंकी हमले में देश के 44 जवान शहीद होने पर हमने और समधी ने आपस में यह तय किया कि शादी पूरी तरह से सादगी से होगी।

शादी के भोज समारोह को रद्द कर दिया गया है। शहीदों की स्मृति में सेवा संस्थाओं को 5 लाख और शहीद परिवार को संयुक्त रूप से 11 लाख रुपए दिए जाएंगे।

सेठ देवाशी माणेक परिवार-भाभर-सूरत, हसमुखभाई शेठ, पद्मावति डायमंड और संघवी पानाचंद लक्ष्मीचंद परिवार अजयभाई कुमारभाई संघवी।

LIVE TV