रिलायंस 8100 किमी लंबी केबल से मिडल ईस्ट को जोड़ेगा

reliance-jio_5715dc942f9e6एजेंसी/ नई दिल्ली : रिलायंस के द्वारा देशभर में अपनी पहुँच को बढ़ाने का काम किया जा रहा है. इसके साथ ही बाजार से अब यह खबर सामने आ रही है कि देश को मिडिल ईस्ट से जोड़ने के लिए टेलीकॉम सेक्टर की प्रमुख कम्पनी लायंस जियो के द्वारा करीब 8100 किमी लंबी स्टेट ऑफ दा आर्ट केबल बे ऑफ बंगाल गेटवे का शुभारम्भ किया गया है. कहा जा रहा है कि इस केबल के द्वारा भारत को साउथ ईस्ट एशिया, मिडिल ईस्ट और यूरोप से जोड़ने का काम किया जाने वाला है.

बता दे कि रिलांयस जियो के द्वारा चेन्नई के समुद्र में बिछी अंडर सी केबल को ऑपरेट किया जाता है, जिससे हाईस्पीड कनेक्टिविटी हासिल की जाती है. जबकि साथ ही इससे दुनिया को जोड़ने का काम भी किया जाता है. इस मामले में रिलांयस जियो के प्रेसीडेंट मैथ्यू ओमान का यह कहना है कि इसके द्वारा ग्राहकों को तेज स्पीड ब्रॉडबैंड कनेक्शन की सुविधा मिलने वाली है.

बताया जा रहा है कि बीबीजी की लेटेस्ट सबमरीन केबल 100 जीबीपीएस ट्रांसमिशन टेक्नोलॉजी के जरिए बिछाने का काम किया गया है. जबकि साथ ही यह भी कहा गया है कि रिलायंस जियो ने बीबीजी में अपने ब्रॉडबैंड के तहत निवेश को अंजाम दिया है.

LIVE TV