साल भर खाई खूब पंजीरी, अब जियो ने सुनाया फरमान, लूट लीं खुशियां, हलक में आई जान

रिलायंस जियोटेलीकॉम और नेट्वर्किंग की दुनिया में धूम मचाने वाले रिलायंस जियो ने अब मुफ्त पंजीरी बांटने के सिलसिले पर ब्रेक लगा दिया है। यानी अब यूजर्स साफ़ तौर पर जियो की मुफ्त सेवाओं का आनंद नहीं उठा पाएंगे। कंपनी ने इस बात को ख़ास तौर पर साफ़ कर दिया है। इसके साथ ही उन लोगों की खुशियां और भी दुखद होने वाली हैं जिन्होंने अभी तक रिचार्ज नहीं कराया है।

रिलायंस जियो अब मुफ्त नहीं   

रिलायंस जियो ने पुष्टि कर दी है कि अब वह मुफ्त सेवा नहीं मुहैया कराएगी। लंबे समय तक चले मुफ्त ट्रायल के बाद रिलायंस जियो ने अपने उन ग्राहकों के नंबर बंद करने शुरू कर दिए हैं जिन्होंने अभी तक रीचार्ज नहीं कराया है।

जानकारी मिली है कि नहीं रीचार्ज किए गए सभी मोबाइल नंबर को बंद करने में कुछ दिन और लगेंगे।

रिलायंस जियो वेबसाइट के अलावा माय जियो ऐप पर आप देख पाएंगे कि अब सिर्फ तीन प्रीपेड प्लान उपलब्ध हैं और किसी भी पोस्टपेड प्लान को लिस्ट नहीं किया गया है।

जियो वेबसाइट और माय जियो ऐप पर उपलब्ध प्लान

149 रुपये जियो प्लान

अन्य प्लान की तरह इस पैक की वैधता 28 दिनों की है। आपको इन सेवाओं का मुफ्त फायदा मिलेगाः

  • अनलिमिटेड वॉयस कॉल (सभी नेटवर्क पर)
  • अनलिमिटेड एसटीडी कॉल
  • मुफ्त नेशनल रोमिंग
  • 300 एसएमएस
  • जियो ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन

इसके अलावा अगर आप जियो प्राइम मेंबर हैं तो आपको हर महीने इस्तेमाल करने के लिए 2 जीबी डेटा मिलेगा। वहीं, अन्य यूज़र 1 जीबी डेटा पाएंगे। डेटा खत्म हो जाने के बाद आप टॉप अप रीचार्ज करा सकते हैं जिसका ज़िक्र हमने इस आर्टिकल में आगे किया है।

309 रुपये जियो प्लान

यह प्लान सिर्फ जियो प्राइम मेंबर के लिए है। पहले रीचार्ज पर आपको 84 दिनों की वैधता के साथ 84 जीबी डेटा मिलेगा। इसके बाद के रीचार्ज पर आपको 28 दिनों की वैधता के साथ 28 जीबी डेटा दिया जाएगा। रीचार्ज कराने पर मिलेगी यह सुविधाः

  • अनलिमिटेड वॉयस कॉल (सभी नेटवर्क पर)
  • अनलिमिटेड एसटीडी कॉल
  • मुफ्त नेशनल रोमिंग
  • अनलिमिटेड एसएमएस (हर दिन सर्वाधिक 100)
  • जियो ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन

84 दिनों के लिए मिलने वाला 84 जीबी डेटा एक सीमा के साथ आता है। हर दिन यूज़र 1 जीबी डेटा इस्तेमाल कर सकेंगे। इसका मतलब है कि जब आप पहली बार 309 रुपये का रीचार्ज कराते हैं तो आपको 1 जीबी प्रति दिन के हिसाब से 84 दिनों के लिए 84 जीबी डेटा मिलेगा। इसके बाद 309 रुपये के रीचार्ज पर आपको 28 दिनों के लिए हर दिन 1 जीबी डेटा मिलेगा। अगर आपने जियो प्राइम के लिए सब्सक्राइब नहीं किया है तो आपको एक बार अतिरिक्त 99 रुपये भी देने पड़ेंगे। इसके बाद आपको एक साल के लिए जियो प्राइम मिल जाएगा।

509 रुपये जियो प्लान

यह प्लान भी सिर्फ जियो प्राइम सदस्यों के लिए है। पहली बार रीचार्ज कराने पर आपको 84 दिनों की वैधता के साथ 168 जीबी डेटा मिलेगा। इसके बाद के रीचार्ज पर 28 दिनों की वैधता के साथ 56 जीबी डेटा मिलेगा। इस रीचार्ज के साथ आपको यह मिलेगा:

  • अनलिमिटेड वॉयस कॉल (सभी नेटवर्क पर)
  • अनलिमिटेड एसटीडी कॉल
  • मुफ्त नेशनल रोमिंग
  • अनलिमिटेड एसएमएस (हर दिन सर्वाधिक 100)
  • जियो ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन

84 दिनों के लिए मिलने वाला 168 जीबी डेटा एक सीमा के साथ आता है। हर दिन यूज़र 2 जीबी डेटा इस्तेमाल कर सकेंगे। इसका मतलब है कि जब आप पहली बार 509 रुपये का रीचार्ज कराते हैं तो आपको 2 जीबी प्रति दिन के हिसाब से 84 दिनों के लिए 168 जीबी डेटा मिलेगा। इसके बाद 509 रुपये के रीचार्ज पर आपको 28 दिनों के लिए हर दिन 2 जीबी डेटा मिलेगा। अगर आपने जियो प्राइम के लिए सब्सक्राइब नहीं किया है तो आपको एक बार अतिरिक्त 99 रुपये भी देने पड़ेंगे। इसके बाद आपको एक साल के लिए जियो प्राइम मिल जाएगा।

जियो बूस्टर

अगर आपने रिलायंस जियो की दैनिक सीमा में मिलने वाले सारे डेटा का इस्तेमाल कर लिया तो आपके पास जियो बूस्टर पैक का विकल्प है। जियो ऐप पर दो बूस्टर पैक को लिस्ट किया गया है। 51 रुपये का रीचार्ज कराने पर आपको एक दिन वैधता के साथ 1 जीबी 4जी डेटा मिलेगा। दूसरा बूस्टर पैक301 रुपये का है। इसके तहत 6 जीबी एलटीई डेटा 28 दिनों की वैधता के साथ आएगा।

ध्यान रहे जियो की वेबसाइट पर 11 रुपये वाला प्लान भी है। इसमें आपको 100 एमबी डेटा मिलेगा। वहीं, जियो की वेबसाइट पर बताया गया है कि 301 रुपये के बूस्टर पैक में आपको 10 जीबी डेटा मिलेगा। जियो ग्राहक सेवा केंद्र ने भी इसकी ही पुष्टि की।

इसका मतलब है कि आपको अब रीचार्ज कराना ही होगा। लेकिन रीचार्ज के पैक अब सीमित हो गए हैं। पिछले साल सितंबर में कपनी ने प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान का खुलासा किया था। प्रीपेड ग्राहकों के लिए 8 मासिक प्लान थे जो 149 रुपये से शुरू होकर 4,999 रुपये तक के थे। इतने ही पोस्टपेड प्लान भी पेश किए गए थे।

जियो के अन्य पैक

अगर आपके नंबर की वैधता खत्म हो जाती है और आप पूरे हफ्ते के लिए नहीं रीचार्ज कराना चाहते हैं तो आप इन तीन जियो पैक में से एक को चुन सकते हैं। ये प्लान 96 रुपये (7 दिन), 49 रुपये (3 दिन) और 19 रुपये (एक दिन) के हैं।

इन सभी प्लान में आपको मुफ्त कॉल, हर दिन 100 एसएमएस और जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलेगा।

  • 19 रुपये वाले प्लान में 100 एमबी डेटा (जियो प्राइम यूज़र के लिए 200 एमबी डेटा)
  • 49 रुपये वाले प्लान में 300 एमबी डेटा (जियो प्राइम यूज़र के लिए 600 एमबी डेटा)
  • 96 रुपये वाले प्लान में 600 एमबी डेटा (जियो प्राइम यूज़र के लिए 7 जीबी डेटा, दैनिक सीमा 1 जीबी डेटा)
LIVE TV