सिर्फ तीन हज़ार रुपये के फ़ोन में अनलिमिटेड 4G डाटा

रिलायंस कंपनीदुनिया को मुट्ठी में करने वाली रिलायंस कंपनी एक बार फिर अपने ग्राहकों का दिल जीतने में लगी हुई है। रिलायंस ने अपने आधिकारिक ब्रांड लाइफ की कीमतों में कटौती की है। नई दरें आने वाले 12 जुलाई के बाद से लागू की जायेंगी।

रिलायंस कंपनी ने की भारी कटौती

लाइफ वाटर 2 अब 13,499 से घटकर 9,499 रुपये में, लाइफ विंड 6 अब 500 रुपये घटकर 5,999 रुपये में, लाइफ फ्लेम 2 स्मार्टफोन 1,300 रुपये सस्ता होकर नई कीमत 3,499 रुपये में मिलेगा।

लाइफ फ्लेम 4, फ्लेम 5 और फ्लेम 6 की कीमत में एक हजार रुपये की कटौती की गई।
सभी लाइफ ब्रांड स्मार्टफोन तीन महीने के मुफ्त अनलिमिटेड डाटा और वॉयस कॉल ऑफर के साथ उपलब्ध हैं।

यह ऑफर रिलायंस जियो के सिम के साथ उपलब्ध है। ग्राहक आज की तारीख में मात्र 2,999 रुपये खर्चकर नए 4जी फोन के साथ अनलिमिटेड 4जी डाटा और वॉयस कॉल पा सकते हैं।

रिलायंस जियो की 4जी सेवाओं को आधिकारिक तौर पर लॉन्च नहीं किया गया है, लेकिन कंपनी एम्पलॉय रेफरल प्रोग्राम के तहत ग्राहकों को अपनी सेवाएं मुहैया करा रही है।

सभी लाइफ ब्रांड हैंडसेट 4जी नेटवर्क को सपोर्ट करते हैं। साथ ही इनमें वॉयस ओवर एलटीई फ़ीचर भी मौजूद है।

रिलायंस सीडीएमए ग्राहकों के लिए भी अपग्रेड ऑफर लेकर आया है। इस सुविधा के तहत ग्राहक सीडीएमए सिम को रिलायंस जियो सिम में अपग्रेड करवा सकते हैं। ग्राहकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रिलायंस रिटेल के लाइफ ब्रांड स्मार्टफोन के साथ 4G स्पीड वाले रिलायंस जियो के सिम भी दिए जा रहे हैं।

LIVE TV