रिलायंस इंडस्ट्रीज को घाटे ने डाला मार्केट पर असर, 53 अंक नीचे लुढका सेंसेक्स

रिलायंस इंडस्ट्रीजमुंबई| देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज को हुए घाटे की वजह से गिरावट का सामना करना पड़ा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 52.66 अंकों की गिरावट के साथ 28,077.18 पर और निफ्टी 6.35 अंकों की गिरावट के साथ 8,693.05 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 33.57 अंकों की तेजी के साथ 28,163.41 पर खुला और 52.66 अंकों या 0.19 फीसदी गिरावट के साथ 28,077.18 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 28,163.41 के ऊपरी और 27,957.92 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयरों में तेजी रही। हिन्दुस्तान यूनीलीवर (1.26 फीसदी), टाटा कंसलटेंसी सर्विसिस (1.20 फीसदी), एचडीएफसी बैंक (1.19 फीसदी), डॉ. रेड्डी लैब (1.08 फीसदी) और विप्रो (0.75 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे एक्सिस बैंक (2.26 फीसदी), रिलायंस (2.21 फीसदी), सिप्ला (2.07 फीसदी), एचडीएफसी (1.66 फीसदी) और एशियन पेंट्स (1.17 फीसदी)।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 9.2 अंकों की तेजी के साथ 8,708.60 पर खुला और 6.35 अंकों या 0.07 फीसदी गिरावट के साथ 8,693.05 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,709.10 के ऊपरी और 8,652.05 के निचले स्तर को छुआ।

वहीं, बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में तेजी देखी गई। मिडकैप 42.19 अंकों की तेजी के साथ 13,602.38 पर और स्मॉलकैप 13.28 अंकों की तेजी के साथ 13,432.21 पर बंद हुआ।

बीएसई के 19 में से 14 सेक्टरों में तेजी रही। रियल्टी (0.86 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.69 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.62 फीसदी), दूरसंचार (0.43 फीसदी) और तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (0.42 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के पांच सेक्टरों -उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (1.70 फीसदी), ऊर्जा (0.82 फीसदी), धातु (0.62 फीसदी), आधारभूत सामग्री (0.48 फीसदी) और वित्त (0.06 फीसदी) में गिरावट देखी गई।

बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,452 शेयरों में तेजी और 1,333 में गिरावट रही, जबकि 236 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

LIVE TV