रियो ओलंपिक में जीत के लिए तैयार चीनी तैराक

रियो ओलंपिकनाननींग। ओलम्पिक और विश्व चैम्पियन वु मिनिशिया और चेन रुओलिन आगामी रियो ओलंपिक खेलों में चीन की तैराकी टीम ‘ड्रीम टीम’ की अगुवाई करेंगे। चीन की ओलम्पिक तैराकी टीम का फैसला मंगलवार को आखिरी परीक्षण के बाद तय हो गया।

रियो ओलंपिक में चीन की ‘ड्रीम टीम’

चार बार की ओलम्पिक विजेता मिनिशिया देश की 13 सदस्यीय तैराकी टीम की अगुवाई करेंगी और शि तिंगमाओ के साथ तीन मीटर की स्प्रिंगबोर्ड सिंक्रो प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी, जबकि दो बार की ओलम्पिक विजेता चेन, लियु हुईशिया के साथ 10 मीटर प्लेटफॉर्म सिंक्रो में हिस्सा लेंगी।

चीन की ‘ड्रीम टीम’ ने चार साल पहले लंदन ओलम्पिक खेलों में आठ में से छह स्वर्ण पदक हासिल किए थे।चीन की तैराकी टीम रियो ओलम्पिक खेलों की तैयारी के क्रम में जून में आउटडोर प्रशिक्षण के लिए ग्वांगझोऊ जाएगी।

LIVE TV