राहुल और अखिलेश ने एकसाथ ठोंकी चुनावी ताल, यूपी को ये साथ पसंद है?

राहुल और अखिलेशलखनऊ| उत्तर प्रदेश की राजनीति में रविवार का दिन बड़े बदलाव वाला रहा. समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी ने पहली बार एक साथ प्रेस कांफ्रेंस कर दोनों पार्टियों के गठबंधन पर औपचारिक मुहर लगा दी. इस कांफ्रेंस में दोनों नेताओं ने मिलकर भाजपा और पीएम नरेंद्र मोदी पर उनकी नीतियों को लेकर निशाना साधा और जनता से कई वादे किए.

प्रेस कांफ्रेंस में यह बोले दोनों नेता

गंगा-यमुना एक सोच है – राहुल गाँधी

भरोसे के साथ कह सकता हूँ कि हमारी सरकार बनेगी- अखिलेश

हिम्मत के साथ नारा दिया कि काम बोलता है – अखिलेश

भरोसे के साथ कह सकता हूँ कि हमारी सरकार बनेगी – अखिलेश

हिम्मत के साथ नारा दिया कि काम बोलता है – अखिलेश

यहाँ सपा और कांग्रेस की सरकार नही बनेगी बल्कि यूपी को बदलने के लिए सरकार बनेगी

डायल 100 को बेहतर किया और आगे भी इसे बेहतर बनाएंगे – अखिलेश

मौका परस्त गठबंधन नही ये दिल का सौदा है-राहुल

राजनीति नियत से होती और बीजेपी की नियत साफ नहीं है – राहुल

हम उत्तर प्रदेश को बंटने नही देंगे-राहुल

बीजेपी को समझायेंगे कि यूपी एक है, हर धर्म एक है और हर जाति एक है, इन्हें बांटा नहीं जा सकता है – राहुल

हम दोनों आपसी समझौते से ये गठबंधन चलाएंगे और आगे बढ़ाएंगे – राहुल

मोदी जी भी कहते हैं कि हम नंबर वन हैं – राहुल

हम गरीबों के फायदे के लिए राजनीति करते हैं – राहुल

हम दोनों आपसी समझौते से ये गठबंधन चलाएंगे और आगे बढ़ाएंगे – राहुल

हमनें एक दूसरे के खिलाफ भी बोला लेकिन अब हम साथ आ गए – राहुल

हम कांग्रेस और समाजवादी पार्टी को वोट देंगे, 300 सीटों पर जीतेंगे – यही जवाब होगा – राहुल

दोनों पार्टियां एक हो जाएँगी और दोनों पार्टियां जीतेंगी – राहुल

हम कांग्रेस और समाजवादी पार्टी को वोट देंगे , 300 सीटों पर जीतेंगे – यही जवाब होगा – राहुल

हम कांग्रेस और समाजवादी पार्टी को वोट देंगे , 300 सीटों पर जीतेंगे – यही जवाब होगा – राहुल

बीजेपी देश के लिए खतरा है- राहुल

संगम में कोई सवाल नहीं होता, हमने यूपी को एक मौका दिया कि देखिये हम साथ आ गए – राहुल

देश को आगे ले जाना है तो सभी धर्मों को साथ आना होगा- राहुल

मायावती की विचारधारा से देश को खतरा नहीं है – राहुल

देश को आगे ले जाना है तो सभी धर्मों को साथ आना होगा

मायावती और कांशीराम का सम्मान करता हूँ – राहुल

बीजेपी देश के लिए खतरा है – राहुल

मायावती की विचारधारा से देश को खतरा नहीं है – राहुल

मायावती और बीजेपी में बहुत अंतर है – राहुल

मायावती और कांशीराम का सम्मान करता हूँ – राहुल

बीजेपी की टास्क फोर्स सबसे पहले उन्हीं के लोगों को पकड़ेगी- अखिलेश

हम उत्तर प्रदेश को बदलने जा रहे हैं – राहुल गाँधी

इतिहास बदलता रहता है-राहुल गाँधी

इतिहास बदलता रहता है – राहुल गाँधी

हम आने वाले 5 साल की बात कर रहे हैं, हम दोनों मिलकर अच्छे से सरकार चलाएंगे- अखिलेश

बीजेपी से कहना चाहता हूँ कि देश को बाँटने का काम मत करें – राहुल

प्रियंका मेरी बहन है और वो हमेशा मेरी मदद करती रही है-राहुल

गठबंधन के बीच आपसी बातचीत और रणनीति का खुलासा अभी करना सही नहीं है – राहुल

हम आने वाले 5 साल की बात कर रहे हैं, हम दोनों मिलकर अच्छे से सरकार चलाएंगे- अखिलेश

बीजेपी से कहना चाहता हूँ कि देश को बाँटने का काम मत करें – राहुल

प्रियंका मेरी बहन है और वो हमेशा मेरी मदद करती रही है-राहुल

गठबंधन के बीच आपसी बातचीत और रणनीति का खुलासा अभी करना सही नहीं है – राहुल

हम आने वाले 5 साल की बात कर रहे हैं, हम दोनों मिलकर अच्छे से सरकार चलाएंगे – अखिलेश

बीजेपी का घोषणापत्र दिल से नही मन से बनाया हुआ है- अखिलेश

हम दोनों पर सभी बड़े नेताओं का आशीर्वाद बना रहेगा-राहुल

आरएसएस और बीजेपी की विचारधारा को रोकने के लिए ही ये गठबंधन किया गया है – राहुल

यूपी के लिए दोनों को समझौते करने होंगे-  राहुल गाँधी

ये एक ऐतिहासिक गठबंधन है – राहुल गाँधी

यूपी देश को रास्ता दिखाता है-राहुल

यूपी के डीएनए में प्यार है और भाईचारा है, क्रोध की कोई जगह नहीं – राहुल गाँधी

जो हमारी विचारधारा से सहमत हैं वो सभी हमारे साथ आ सकते हैं – राहुल

हम समानता के आधार पर काम कर रहे हैं-राहुल

कैंपेन की रणनीति नहीं बताऊंगा – राहुल गाँधी

काम भी बोलेगा और 27 साल खुशहाल भी होंगे – अखिलेश

अच्छे दिन वालों ने तो अच्छे दिन दिखाए नहीं – अखिलेश

मैंने कई बार लोगों से कहा था मन चंचल होता है – अखिलेश

किसी ने अच्छे दिन देखे हों तो बताइये – अखिलेश

‘यूपी को साथ पसंद है’ और ‘काम बोलता है’ दोनों नारा साथ हैं – अखिलेश

अच्छे दिन वालों ने तो अच्छे दिन दिखाए नहीं – अखिलेश

कोई चूक ना हो जाये  इसलिए हम साथ आये हैं – अखिलेश

‘यूपी को साथ पसंद है’ और ‘काम बोलता है’ दोनों नारा साथ हैं – अखिलेश

हम क्रोध की राजनीति को उलटना चाहते है-राहुल

आरएसएस और बीजेपी की नीतियों से लड़ने के लिए साथ आये हैं – राहुल

हम चाहते हैं कि थोड़े से आपसी समझौते से चुनाव लड़ें – राहुल

अखिलेश से मेरी दोस्ती है, हम युवाओं को नया रास्ता देना चाहते हैं – राहुल

सपा-कांग्रेस गठबंधन के दो पहिये हैं-राहुल

देश के विकास की गति को तेज करने के लिए गठबंधन किया है – राहुल गाँधी

इस राजनीति से देश को नुकसान हो रहा है, इसलिए हमनें गठबंधन किया है – राहुल गाँधी

अखिलेश अच्छा लड़का है- राहुल

मैंने अखिलेश के बारे में कहा था कि अखिलेश अच्छा लड़का है मगर उसको काम करने नहीं दिया जा रहा है – राहुल गाँधी

सपा-कांग्रेस यूपी में गठबंधन की सरकार बनाएगी- अखिलेश

आज शुरुआत है और इसको आगे बढ़ाने का काम करेंगे- अखिलेश

नोटबंदी के बाद जनता दुखी है और इसका जवाब मिलेगा -अखिलेश

आने वाले समय में राहुल और मैं देश को आगे ले जाने का काम करेंगे

लोकसभा में राहुल के साथ रहे- अखिलेश

जिन्होंने लोगों को लाइन में खड़ा किया , जनता को परेशान किया, सब दुखी हैं – अखिलेश

आज शुरुआत है और इसको आगे बढ़ाने का काम करेंगे – अखिलेश

दोनों दल मिलकर यूपी में विकास का काम करेंगे

साइकिल के दो पहिये के रूप में हम और राहुल इसे तेजी से आगे बढ़ाएंगे – अखिलेश

कांग्रेस और सपा के साथ आने पर काम तेजी से होगा, लोगों के बीच भरोसा पैदा होगा

दोनों दल मिलकर यूपी में विकास का काम करेंगे

कांग्रेस और सपा के साथ आने पर काम तेजी से होगा, लोगों के बीच भरोसा पैदा होगा

लोग चाहते हैं ये गठबंधन सफल हो – अखिलेश

कई प्रधानमंत्री इसी राज्य ने  देश को दिए हैं – अखिलेश

उत्तर प्रदेश बड़ा प्रदेश है – अखिलेश यादव

अखिलेश यादव से मेरा व्यक्तिगत रिश्ता है – राहुल गाँधी

इस गठबंधन से यूपी की जनता को शक्ति मिलेगी, यूपी आगे बढ़ेगा – राहुल गाँधी

LIVE TV