राहत मिलने पर खुश हुए राहुल, विचारधारा के बहाने फिर लगाए आरएसएस पर आरोप

 

नई दिल्ली: महात्मा गांधी की हत्या को लेकर ‘आरएसएस’ के खिलाफ दिए गए बयान के मामले में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज भिवंडी कोर्ट में उपस्थित हुए कोर्ट ने पेशी बढ़ाते हुए सुनवाई 3 मार्च तक टाल दी है पेशी पर पहुंचे राहुल गांधी ने इस दौरान मीडिया से कहा कि “मेरी लड़ाई उस विचारधारा के खिलाफ है जिस विचारधारा ने गांधीजी की हत्या की।”

गौरतलब है कि राहुल ने यह बयान 6 मार्च 2014 को मुंबई के भिवंडी के सोनाले इलाके में एक रैली के दौरान दिया था जिसपर आरएसएस के स्थानीय पदाधिकारी राजेश कुंटे ने क्रिमिनल मानहानि का मामला दर्ज कराया था कुंटे का आरोप था कि इससे आरएसएस की छवि खराब हुई है यह बयान जानबूझकर दिया गया है जिसपर राहुल ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल कर इस केस को खारिज करने की मांग की थी।

तब सुप्रीम कोर्ट ने राहुल से कहा था कि, ”आपने आरएसएस के बारे में इस तरह का बयान क्यों दिया?  आपने अपने इस बयान से  ऑर्गनाइजेशन से जुड़े हर शख्स को एक ही रंग से रंग दिया आप किसी ऑर्गनाइजेशन पर इस तरह का आरोप नहीं लगा सकते हैं।”

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान राहुल के वकीलों ने उनके बयान को सही ठहराने की कोशिश की और दलील दी कि यह ऐतिहासिक तथ्य है इसके अलावा यह चीज सरकारी रिकॉर्ड में भी दर्ज है।

जिसपर सुप्रीम कोर्ट ने कहा था “राहुल गांधी खुद को डिफेंड करना चाहते हैं और माफी मांगने के लिए तैयार नहीं हैं तो बेहतर होगा कि वे ट्रायल का सामना करें।”

पेशी के दौरान राहुल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि “गांधीजी हर हिंदुस्तानी के दिल में हैं, उन्हें कभी मिटाया नहीं जा सकता मेरी लड़ाई उस विचारधारा के खिलाफ है जिस विचारधारा ने गांधीजी की हत्या की।”

मामले की पिछली सुनवाई के दौरान भी राहुल भिवंडी कोर्ट में पेश हुए थे तब उन्हें जमानत दे दी गई थी।

LIVE TV