राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के लिए बताए अगले दो हफ्ते गंभीर, करना होगा मजबूती से सामना…

चीन के वुहान शहर से निकला कोरोना वायरस अबतक 40,000 से ज्यादा लोगों की जान ले चुका है. सबसे ज्यादा इसका असर यूरोपीय देशों पर पड़ा है. साथ ही दूसरे देशों जैसे अमेरिका के लिए अब स्थिति और ज्यादा नाजुक हो चुकी है. इस विषय पर चिंता जताते हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि आने वाले दो हफ्ते अमेरिका के लिए बहुत दर्दनाक साबित हो सकते है, क्योंकि वहां कोरोना वायरस के प्रसार में तेजी आ रही है.

donald

 

1.75 लाख लोगों को कोरोना

अमेरिका में कोरोना वायरस के अब तक 1.75 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं. इसके बाद व्हाइट हाउस के COVID-19 टास्क फोर्स की ब्रीफिंग में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि कोरोना के मामलों में तेजी से उछाल आ रहा है. ये बहुत तेजी से बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि अगले जो हफ्ते अमेरिका के लिए काफी अहम हैं. इस बीच कुछ चुनौतियां सामने आएंगी लेकिन उनका हमें मजबूती से सामना करना पड़ेगा. दरअसल यह चिंता इसलिए भी है कि जहां चीन कोरोना वायरस से 3309 मौतों का दावा कर रहा है तो वहीं इटली में 12,428 और स्पेन में 8,269 लोगों की मौत हो चुकी है. अमेरिका में 30 अप्रैल तक लॉकडाउन घोषित किया गया है.

 

अगले 30 दिन बेहद अहम  

ट्रंप ने कहा कि अगले 30 दिन अमेरिका के लिए बेहद अहम हैं. लोगों को सभी दिशा निर्देशों का हर हाल में पालन करना चाहिए. उन्होंने आशंका जताई कि आने वाले दिनों में मौत का आंकड़ा तेजी से बढ़ सकता है. इसके लिए लोगों को तैयार रहना चाहिए. ट्रंप ने बताया कि वेंटीलेटर समेत टेस्टिंग किट और फेस मास्क का उत्पादन बढ़ा दिया गया है. इनकी कमी जल्द दूर हो जाएगी. अमेरिका के 25 करोड़ लोग लोग लॉकडाउन के कारण घरों में कैद हैं.

LIVE TV