रालोद ने खायी कसम, किसी कीमत पर नहीं बनने देंगे बीजेपी की सरकार

नई दिल्ली: राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) ने यूपी चुनाव को लेकर सोमवार को अपना घोषणा पत्र जारी किया. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अपनी मजबूत पकड़ रखने वाले चौधरी अजीत सिंह का कहना है कि वे किसी भी कीमत पर बीजेपी की सरकार नहीं बनने देंगे।

राष्ट्रीय लोकदल प्रमुख चौधरी अजीत सिंह ने आज अपने बेटे जयंत चौधरी और पार्टी के अन्य बड़े नेताओं की मौजूदगी में पार्टी का घोषणापत्र जारी किया. पार्टी नें अपने घोषणा पत्र में सरकारी नौकरियों में महिलाओं की 33 फीसदी आरक्षण देने, कानून व्यवस्था में सुधार लाने, असली पंचायती राज लाने, किसानों की हालात सुधारने के लिए किसान आयोग बनाने, जाति और धर्म से ऊपर उठकर सामाजिक न्याय, कुटीर और लघु उद्योग को बढ़ावा देने के वादे शामिल हैं।

मीडिया के ये पूछने पर पर जनादेश किसका आएगा, सिंह ने कहा कि जनादेश में क्या आएगा, यह तो बाद में ही तय होगा लेकिन यह तय है कि किसी भी हाल में वो यूपी में बीजेपी की सरकार नही बनने देंगे. आरएलडी का इरादा पूरे यूपी के चुनावों को प्रभावित करने का है. उन्होंने कहा कि पिछली बार भले ही उनके पास नौ सीटें रहीं, लेकिन इस बार 300 उम्मीदवार अब तक उतार चुके हैं।

राष्ट्रीय लोकदल के महासचिव चौधरी जयंत सिंह ने कहा कि अब के हालात और 2014 के हालात में काफी अंतर है और जब नतीजे आएंगे तो देखिएगा ‘कइयों के छक्के छूट जाएंगे’।

रालोद ने उन नेताओं को भी अपनी पार्टी के साथ इच्छा जताई है जिन नेताओं को उनके दलों ने टिकट नहीं दिया, उनके लिए आरएलडी के दरवाजे खुले हैं।

चौधरी ने कहा कि हमारी इच्छा है कि हमारी इतनी सीटें आ जाये कि हम सरकार बनाने में अहम् भूमिका निभा पायें।

LIVE TV