राम नगरी में कडाके की ठंड में भामाशाह बना अधिवक्ता, उपकार की दीवार बनी बेसहारों का सहारा

Reopert:- Rupesh Srivastava/फैजाबाद

कड़ाके ठंड में गरीबों और असहायों के लिए निजी संस्था का सहारा है। निर्धन और असहाय व्यक्तियों को कंपकपाती ठंड से बचाने के लिए जिले का एक अधिवक्ता किसी भामाशाह से कम नहीं है।यह संस्था असहायों की निशुल्क सहायता उपलब्ध करा है।गरीबों के लिए निशुल्क कपड़े उपलब्ध हैं। हम बात कर रहे हैं अयोध्या में संचालित निजी संस्था की. इस संस्था की ओर से उपकार की दीवार के जरिए गरीबों को सहायता दी जा रही है.

ठंड का कहर

अयोध्या के फैजाबाद शहर में पुलिस लाइन मंदिर के सामने यह उपकार की बनाई गई है. जहां असहाय लोगों के कपड़े उपलब्ध हैं।अयोध्या में कड़ाके की ठंड के बीच गरीबों को अलाव के मुकाबले कपड़े की बेहद आवश्यकता है।ऐसे में उत्थान फाउंडेशन के उपकार की दीवार गरीबों में बेहद लोकप्रिय हो रही है।

आजमगढ़ में सड़क किनारे मिली 6 वर्षीय मासूम, घटना की जांच में जुटी पुलिस

निजी संस्था को संचालित करने वाले अधिवक्ता अखिलेश का कहना है कि उनके पिता भी गरीबों की सहायता किया करते थे. उनका कहना है कि उपकार दीवार इसलिए स्थापित है कि उन लोगों को सहायता दी जाए.

फैजाबाद शहर में यह उपकार की दीवार पुष्पराज चौराहे से जीआईसी रोड पर पुलिस लाइन के पास है. निजी संस्था की ओर से यहां साफ सुथरे कपड़े गरीबों जरूरतमंदों के लिए उपलब्ध कराए गए हैं

LIVE TV